Arvind Kejriwal Ambedkar Scholarship: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दलित छात्रों के लिए डॉ. आंबेडकर स्कॉलरशिप योजना की घोषणा की. इस मौके पर केजरीवाल ने केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले गृह मंत्री अमित शाह ने बाबा साहेब अंबेडकर का मजाक उड़ाया था.
केजरीवाल ने कहा कि जब बाबा साहेब जिंदा थे, तब भी लोग उनका मजाक उड़ाते थे. आज जिस संसद में हम बैठते हैं, वह बाबा साहेब की देन है, लेकिन उसी संसद से उनका मजाक उड़ाया गया. केजरीवाल ने कहा कि हम इस घटना की निंदा करते हैं, लेकिन हम बाबा साहेब के सम्मान में एक बड़ी योजना की शुरुआत कर रहे हैं.
केजरीवाल ने कहा कि इस योजना के तहत दिल्ली के दलित समाज के किसी भी बच्चे को पढ़ाई के लिए आर्थिक दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा. अगर कोई दलित छात्र दुनिया की किसी भी शीर्ष (टॉप) यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करना चाहता है, तो वह बिना किसी चिंता के वहां एडमिशन ले सकता है. उसके पढ़ाई से जुड़ा सारा खर्चा दिल्ली सरकार उठाएगी.
केजरीवाल ने कहा कि इस योजना का लाभ सिर्फ छात्रों तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि दलित समाज के सरकारी कर्मचारियों के बच्चों को भी इसका फायदा मिलेगा. केजरीवाल ने कहा कि हम चाहते हैं कि आजाद भारत में कोई भी दलित छात्र विदेश में पढ़ाई से वंचित न रहे.
इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने बुजुर्गों के लिए संजीवनी स्वास्थ्य योजना का ऐलान किया था. इस योजना के तहत 60 साल से ज्यादा उम्र के सभी बुजुर्गों का मुफ्त इलाज होगा. इसमें किसी तरह की कोई आय सीमा या कैटेगरी नहीं रखा गया है. इसके अलावा, केजरीवाल ने महिला सम्मान योजना की भी घोषणा की थी. इस योजना के तहत दिल्ली की 18 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये मिलेंगे, जबकि चुनाव के बाद यह राशि बढ़ाकर 2100 रुपये कर दी जाएगी.