Delhi Assembly Election: वोटों की गिनती से पहले गोपाल राय ने किया बड़ा दावा,' ‘50 से ज़्यादा सीटों पर जीत पक्की'

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप और बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला देखा जा रहा है. हालांकि, गोपाल राय ने यह स्पष्ट किया कि उनका विश्वास है कि उनकी पार्टी 50 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करेगी. अब 8 फरवरी को परिणाम सामने आने के बाद ही पता चलेगा कि दिल्ली की जनता ने किसे अपना समर्थन दिया है.

X@AapKaGopalRai

Delhi Assembly Election 2025: देश की राजधानी दिल्ली में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे, लेकिन चुनाव परिणामों से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) ने 50 से ज्यादा सीटों पर जीत का दावा किया है. पार्टी के नेताओं ने यह भरोसा जताया कि उनका प्रदर्शन बेहतरीन होगा, और उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर अपने उम्मीदवारों को लुभाने का आरोप भी लगाया है.

गोपाल राय का दावा - 50 सीटों से अधिक पर होगी जीत

वोटों की गिनती से पहले आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “अरविंद केजरीवाल जी के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे आम आदमी पार्टी के सभी उम्मीदवारों की बैठक हुई है. इस बैठक में सभी उम्मीदवारों ने रिपोर्ट दी हैं, जिससे साफ पता चल रहा है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी 50 से ज्यादा सीटों पर कन्फर्म जीतने जा रही है.

गोपाल राय ने यह भी कहा कि पार्टी को 7-8 सीटों पर कड़ा मुकाबला दिख रहा है. उनका मानना है कि यह चुनाव परिणाम आम आदमी पार्टी के पक्ष में होगा, क्योंकि जनता ने उन्हें भरपूर समर्थन दिया है.

AAP ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप

आप नेता गोपाल राय ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, “कई उम्मीदवारों ने हमें बताया है कि उन्हें कॉल करके कहा जा रहा है कि पैसे लो और बीजेपी में शामिल हो जाओ.” उन्होंने दावा किया कि बीजेपी, एग्जिट पोल के जरिए साइकोलॉजिकल प्रेशर बना रही है और ‘ऑपरेशन लोटस’ चलाने की कोशिश कर रही है.

एग्जिट पोल का क्या रहा आंकलन?

बुधवार को मतदान के बाद जारी किए गए एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी की तुलना में बीजेपी को अधिक बढ़त दिखाने की रिपोर्ट आई थी. वहीं, 11 में से 8 एग्जिट पोल में बीजेपी को सबसे आगे बताया गया था, जबकि आम आदमी पार्टी को दूसरे नंबर पर आने का अनुमान व्यक्त किया गया था.