Delhi Assembly Election 2025: देश की राजधानी दिल्ली में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे, लेकिन चुनाव परिणामों से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) ने 50 से ज्यादा सीटों पर जीत का दावा किया है. पार्टी के नेताओं ने यह भरोसा जताया कि उनका प्रदर्शन बेहतरीन होगा, और उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर अपने उम्मीदवारों को लुभाने का आरोप भी लगाया है.
गोपाल राय का दावा - 50 सीटों से अधिक पर होगी जीत
वोटों की गिनती से पहले आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “अरविंद केजरीवाल जी के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे आम आदमी पार्टी के सभी उम्मीदवारों की बैठक हुई है. इस बैठक में सभी उम्मीदवारों ने रिपोर्ट दी हैं, जिससे साफ पता चल रहा है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी 50 से ज्यादा सीटों पर कन्फर्म जीतने जा रही है.
गोपाल राय ने यह भी कहा कि पार्टी को 7-8 सीटों पर कड़ा मुकाबला दिख रहा है. उनका मानना है कि यह चुनाव परिणाम आम आदमी पार्टी के पक्ष में होगा, क्योंकि जनता ने उन्हें भरपूर समर्थन दिया है.
आज AAP के सभी उम्मीदवारों की बैठक हुई है और हमारी रिपोर्ट के अनुसार हम 50 से ज़्यादा सीटों पर निश्चित जीत दर्ज करने वाले हैं और 7-8 सीटों पर Close fight दिख रही है।
— AAP (@AamAadmiParty) February 7, 2025
Exit Poll के द्वारा गाली गलौज पार्टी अपना माहौल बनाकर यह दिखा रही कि वह सरकार बना रही है। वह हमारे उम्मीदवारों को… pic.twitter.com/dj8VcEk4mH
AAP ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप
आप नेता गोपाल राय ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, “कई उम्मीदवारों ने हमें बताया है कि उन्हें कॉल करके कहा जा रहा है कि पैसे लो और बीजेपी में शामिल हो जाओ.” उन्होंने दावा किया कि बीजेपी, एग्जिट पोल के जरिए साइकोलॉजिकल प्रेशर बना रही है और ‘ऑपरेशन लोटस’ चलाने की कोशिश कर रही है.
एग्जिट पोल का क्या रहा आंकलन?
बुधवार को मतदान के बाद जारी किए गए एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी की तुलना में बीजेपी को अधिक बढ़त दिखाने की रिपोर्ट आई थी. वहीं, 11 में से 8 एग्जिट पोल में बीजेपी को सबसे आगे बताया गया था, जबकि आम आदमी पार्टी को दूसरे नंबर पर आने का अनुमान व्यक्त किया गया था.