menu-icon
India Daily

'दिल्ली में बीजेपी कटवा रही है वोट' अरविंद केजरीवाल का चौंकाने वाला दावा, चुनाव आयोग को भी लपेटा

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आरोप के बाद राजनीति में नया घमासान मच सकता है. आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच यह विवाद दिल्ली की राजनीति में एक नया मोड़ ले सकता है.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
Former Chief Minister of Delhi Arvind Kejriwal
Courtesy: X@ArvindKejriwal

Delhi Assembly Election: देश की राजधानी दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच जुबानी जंग शुरु हो गई है. इस बीच दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार (6 दिसंबर) को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर एक गंभीर आरोप लगाया है. केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी दिल्ली में लोगों के वोट डालने का अधिकार छीनने की साजिश कर रही है. उन्होंने ये भी दावा किया कि बीजेपी शाहदरा विधानसभा से तकरीबन 6 प्रतिशत वोट कटवाने के लिए चुनाव आयोग में अप्लाई कर रही है.

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा, "...भाजपा ने अपने लेटरहेड पर वोट काटने के लिए आवेदन दिया है. पिछले 1-1.5 महीने में उन्होंने 11,000 लोगों के वोट काटने के लिए आवेदन दिया है और यह प्रक्रिया चल रही है. आवेदनों में कहा गया है कि ये 11,018 लोग या तो स्थानांतरित हो गए हैं या उनकी मृत्यु हो गई है. हमारे लिए, इन सभी 11,000 आवेदनों की जांच करने के लिए, हमने 500 को यादृच्छिक रूप से जांचा... इन 500 में से, 372 वहीं (अपने पते पर) रह रहे थे... वे कहीं और स्थानांतरित नहीं हुए हैं.

वोटर लिस्ट में छेड़छाड़ की साजिश?

केजरीवाल ने कहा, " इसका मतलब है कि उनकी सूची का 75% हिस्सा परेशान करने वाला है... जब हमने जांच की, तो इनमें से अधिकतर मतदाता AAP के मतदाता निकले... यदि आप एक विधानसभा क्षेत्र से 6% वोट कटवाते हैं, तो चुनाव कराने का क्या मतलब है?..."

इसके अलावा, केजरीवाल ने दावा किया कि जनकपुरी विधानसभा में 6247 एप्लिकेशन आई हैं, जिनमें कई वोटर्स के नाम हटाने की सिफारिश की गई है. उन्होंने इस पर सवाल उठाते हुए कहा कि इतनी सारी एप्लिकेशन कौन डाल रहा है?

लोकतंत्र में वोट का अधिकार अनिवार्य

केजरीवाल ने कहा, "वोट डालने का अधिकार नागरिकों का मूल अधिकार है, और अगर इसे छीन लिया जाएगा तो लोकतंत्र का क्या मतलब रह जाएगा?" उन्होंने इलेक्शन कमीशन से इस मामले की गंभीरता से जांच करने की मांग की है.

चुनाव आयोग ने की कार्रवाई

केजरीवाल ने यह भी बताया कि चुनाव आयोग ने बीजेपी की सभी एप्लिकेशनों पर कार्रवाई करने का आदेश जारी किया है. उन्होंने कहा, "487 आवेदन ऐसे हैं जो सिर्फ चुनाव आयोग की वेबसाइट पर दिखाई दे रही हैं, लेकिन अकेले बीजेपी ने 11,000 आवेदन दिए हैं. इसका मतलब है कि बीजेपी के एप्लीकेशन वेबसाइट पर दिख नहीं रहे हैं.