फिर ‘खराब’ हुई दिल्ली की हवा, ठंडी हवाओं ने बढ़ाई लोगों की मुसीबत, IMD ने जारी किया अलर्ट
Delhi Weather Update: दिल्ली में मंगलवार को वायु गुणवत्ता (AQI) 'खराब' श्रेणी में पहुंच गई, जिसके पीछे मुख्य कारण उत्तर-पश्चिमी दिशा से चलने वाली ठंडी हवाएं थीं. पिछले 24 घंटों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 234 रहा, जो एक दिन पहले के 186 के मुकाबले बढ़ा हुआ है.
Delhi Weather Update: दिल्ली में मंगलवार को वायु गुणवत्ता (AQI) 'खराब' श्रेणी में पहुंच गई, जिसके पीछे मुख्य कारण उत्तर-पश्चिमी दिशा से चलने वाली ठंडी हवाएं थीं. इन हवाओं की वजह से तापमान सामान्य से नीचे रहा, जिससे दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ गया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 234 रहा, जो एक दिन पहले के 186 के मुकाबले बढ़ा हुआ है.
ठंडी हवाओं के कारण AQI में गिरावट
पूर्वानुमान के मुताबिक, आने वाले दिनों में लगातार चलने वाली हवाओं के कारण तापमान में और गिरावट की संभावना है, जिसका असर एयर क्वालिटी पर पड़ सकता है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 11 दिसंबर से लेकर 13 दिसंबर तक दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'खराब' श्रेणी में बनी रह सकती है. इस दौरान AQI में भी कोई खास सुधार की उम्मीद नहीं है और यह 'खराब' श्रेणी में रहेगा.
दिल्ली का तापमान
दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से दो डिग्री कम था. यह तापमान सोमवार के 8.2 डिग्री से भी थोड़ा कम था. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, बुधवार तक न्यूनतम तापमान और गिर सकता है और यह 7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. वहीं, गुरुवार तक यह 6 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की संभावना है.
दिल्ली का अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री कम था, हालांकि यह सोमवार के अधिकतम तापमान 21.6 डिग्री से अधिक था. IMD के अधिकारियों का कहना है कि अगले तीन दिनों तक अधिकतम तापमान सामान्य से कम रहेगा और यह 23 डिग्री के आसपास बना रहेगा.
ठंडी हवाओं का प्रभाव
स्काईमेट के उपाध्यक्ष महेश पलावत ने कहा, 'धूप के बावजूद, ठंडी उत्तर-पश्चिमी हवाएं हवा को ठंडा कर रही हैं, जिससे अधिकतम और न्यूनतम तापमान दोनों में गिरावट आ रही है.' उन्होंने बताया कि हवाओं की गति स्थिर होने की वजह से अगले तीन दिनों में तापमान में 1-2 डिग्री की और गिरावट की संभावना है. मंगलवार को हवा की गति 17 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंची, लेकिन शाम और रात के समय हवा की गति में मामूली गिरावट आई, जिसके चलते वायु गुणवत्ता में भी कुछ गिरावट देखी गई.
हालांकि, पलावत ने यह भी कहा कि अगले तीन दिनों में हवा की गति 10-15 किलोमीटर प्रति घंटे के बीच रहने की संभावना है, जिससे वायु गुणवत्ता और खराब नहीं होगी.
दिल्ली में AQI की स्थिति
दिल्ली के अलग अलग क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता की स्थिति बेहद खराब रही. 38 परिवेशी वायु गुणवत्ता निगरानी स्टेशनों के डेटा के अनुसार, केवल एक स्टेशन, आरके पुरम में शाम 4 बजे 335 का 'बहुत खराब' AQI दर्ज किया गया. इसके अलावा, 27 स्टेशन 'खराब' श्रेणी में थे, जिनका AQI 200 से 300 के बीच था. बाकी स्टेशनों पर AQI 'मध्यम' श्रेणी में था, जो 100 से 200 के बीच था.
Also Read
- Pranab Mukherjee Birth Anniversary: प्रणब मुखर्जी राष्ट्रपति न होते तो शायद 2001 के संसद पर हमले के मास्टरमाइंड अफजल गुरू को न होती फांसी
- रूस में राष्ट्रपति पुतिन से मिले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, S-400 मिसाइल की सप्लाई से लेकर रूस-यूक्रेन युद्ध पर हुई बात
- यूरिक एसिड के लिए ठंड में ये एक चीज जहर से कम नहीं, खा लिया तो डॉक्टर साहब भी खड़े कर देते हैं हाथ!