menu-icon
India Daily

बारिश के बाद भी दिल्ली का AQI 400 के पार, लोगों को नहीं मिल रही राहत

Delhi AQI: सोमवार सुबह दिल्ली और NCR के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई, लेकिन एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) गंभीर श्रेणी में 410 बना रहा. रविवार को दिल्ली का मैक्सिमम टेम्प्रेचर 24.1°C और न्यूनतम टेम्प्रेचर 7.3°C रहा. मौसम विभाग के अनुसार, 26 से 28 दिसंबर के बीच बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर सिस्टम के कारण दिल्ली में बारिश हो सकती है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Delhi AQI

Delhi AQI: सोमवार सुबह दिल्ली और NCR के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई, लेकिन राजधानी में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) गंभीर कैटेगरी में बना रहा, जो 410 था और इसमें कोई सुधार नहीं हुआ. रविवार शाम को भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आकाश में बादल छाए रहने और हल्की बारिश की संभावना जताई थी. इस दौरान ज्यादातम टेम्प्रेचर 20°C और न्यूनतम टेम्प्रेचर 8°C रहने का अनुमान था.

इसके पहले, रविवार को दिल्ली का ज्यादातम टेम्प्रेचर 24.1°C दर्ज किया गया, जो नॉर्मल से तीन डिग्री ज्यादा था, और न्यूनतम टेम्प्रेचर 7.3°C था, जो इस समय के मौसम के हिसाब से नॉर्मल माना गया. मौसम विभाग के अनुसार, 26 से 28 दिसंबर के बीच बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर सिस्टम के चलते दिल्ली में बारिश हो सकती है.

AQI फिर से गंभीर कैटेगरी में:

रविवार दोपहर को दिल्ली का AQI फिर से गंभीर कैटेगरी में चला गया, जब यह 406 तक पहुंच गया. इससे पहले यह थोड़ी देर के लिए बहुत खराब कैटेगरी में था. खराब एयर क्वालिटी का मुख्य कारण कम टेम्प्रेचर और धीमी हवाएं हैं, जिससे प्रदूषकों का फैलाव मुश्किल हो रहा है. दिल्ली में यह गंभीर पॉल्यूशन लेवल 16 दिसंबर से बना हुआ है, जब हवा की क्वालिटी में अचानक गिरावट आई थी.

दिसंबर के पहले कुछ दिनों में शहर को थोड़ी राहत मिली थी, जब एयर क्वालिटी 6 दिनों तक मध्यम कैटेगरी में रही. यह एक छोटा सुधार था, क्योंकि नवंबर में एयर क्वालिटी लगातार खराब या उससे भी ज्यादा खराब रही थी. इस समय दिल्ली में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के स्टेज-IV के तहत सख्त एंटी-पॉल्यूशन उपाय लागू हैं. इसमें निर्माण कार्यों पर रोक और गैर-जरूरी प्रदूषण फैलाने वाले ट्रकों के शहर में प्रवेश पर प्रतिबंध शामिल हैं. 

GRAP की चार स्टेज होती हैं: स्टेज I (खराब, AQI 201-300), स्टेज II (बहुत खराब, AQI 301-400), स्टेज III (गंभीर, AQI 401-450), और स्टेज IV (गंभीर प्लस, AQI 450 से ऊपर).