menu-icon
India Daily

Delhi: प्रेमी के बेवफाई से नाराज प्रेमिका ने 11 साल के बेटे को उतारा मौत के घात, बेड के नीचे छिपाया शव

Delhi Indrapuri Murder: खबरों की मानें तो पूजा और जितेंद्र एक दूसरे से प्यार करते थे. वो 2019 से रिलेशनशिप में रह रहे थे. पूजा के मुताबिक जितेंद्र ने उससे वादा किया था कि वह अपनी पत्नी को तलाक देकर उससे शादी करेगा लेकिन उसने ऐसा नहीं किया.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Delhi: प्रेमी के बेवफाई से नाराज प्रेमिका ने 11 साल के बेटे को उतारा मौत के घात, बेड के नीचे छिपाया शव

नई दिल्ली. दिल्ली से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. एक महिला ने कथित तौर पर अपने प्रेमी के 11 साल के बेटे दिव्यांश (बिट्टू) की हत्या कर दी. बच्चे को मारने के बाद महिला ने उसका शव बेड के नीचे छिपा दिया. इस मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें- झारखंड कांग्रेस नेताओं के साथ आलाकमान की बड़ी बैठक, 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर ब्लूप्रिंट तैयार

आरोपी का नाम पूजा बताया जा रहा है. ये पूरा मामला दिल्ली के इंद्रपुरी इलाके का है. पुलिस के अनुसार पूजा नाम की महिला अपने बॉयफ्रेंड जितेंद्र से नाराज थी. कारण था बेवफाई. इस बात से खुन्नस खाई पूजा ने 10 अगस्त की दोपहर जब जितेंद्र का बेटा बिट्टू शो रहा था तो उसने उसका गला घोंटकर हत्या कर दी.
 

2019 से रिलेशनशिप में थे
खबरों की मानें तो पूजा और जितेंद्र एक दूसरे से प्यार करते थे. वो 2019 से रिलेशनशिप में रह रहे थे. पूजा के मुताबिक जितेंद्र ने उससे वादा किया था कि वह अपनी पत्नी को तलाक देकर उससे शादी करेगा लेकिन उसने ऐसा नहीं किया. 2022 में जितेंद्र अपनी पत्नी के साथ फिर से रहने लगा. इस बात से पूजा बेहद नाराज थी. इसलिए उसने दिव्यांश की हत्या कर दी.

पुलिस के अनुसार पूजा को लगता था कि उसका प्रेमी अपने बेटे की वजह से अपनी पत्नी को तलाक नहीं दे रहा था इसलिए उसने उसके बेटे को मौत के घाट उतार दिया.

पुलिस ने आगे बताया कि 10 अगस्त को पूजा एक कॉमन फ्रेंड के जरिए जितेंद्र के घर पहुंची थी. जब वह उसके घर पहुंची तो घर का गेट खुला था. घर पर दिव्यांश अकेला सो रहा था. पूजा ने उसका गला दबाकर हत्या कर दी और उसके शव को बेड के नीचे छिपा दिया.

कबूल किया गुनाह
पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद पूजा को धर दबोचा. सीसीटीवी की मदद से उसकी पहचान की गई. 3 दिन तक खोजबीन के बाद पूजा पुलिस के हाथ लगी. उसने गिरफ्तारी के बाद अपना गुनाह कबूल कर लिया है.

यह भी पढ़ें-  "राजेश पायलट वीर पायलट...उनका अपमान करके BJP...", अमित मालवीय के बयान पर बिफरे CM गहलोत