IPL 2025

दिल्ली वॉटर पार्क में मौत वाला झूला, कोस्टर राइड का स्टैंड टूटने से महिला की मौत; 2 महीने पहले हुई थी सगाई

Delhi News: भारत की राजधानी दिल्ली से चौंका देने वाली खबर सामने आई है जहां एक पार्क में रोलर कोस्टर झूले से गिरकर महिला की मौत हो गई. महिला का नाम प्रियंका बताया जा रहा है.

Imran Khan claims
Pinterest

Delhi Amusement Park Accident: भारत की राजधानी दिल्ली से चौंका देने वाली खबर सामने आई है जहां एक पार्क में रोलर कोस्टर झूले से गिरकर महिला की मौत हो गई. यह मामला बुधवार को हुआ था. महिला की उम्र 24 साल बताई जा रही है. खबर सामने आने के बाद आसपास के इलाके में सभी लोग हैरान हैं. 

पुलिस के अनुसार, चाणक्यपुरी की सेल्स मैनेजर प्रियंका अपने होने वाले पति निखिल के साथ बुधवार दोपहर को कापसहेड़ा बॉर्डर के पास फन एंड फूड विलेज में थी. amusement park सेक्शन में जाने से पहले यह वाटर राइड का आनंद ले रहा था. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया, 'रोलर-कोस्टर राइड के दौरान जब झूला ऊंचाई पर पहुंचा तो स्टैंड टूट गया और प्रियंका सीधे नीचे गिर गई.'

नजदीकी अस्पताल ले जाया गया

इस दौरान प्रियंका को गंभीर चोटें आईं और उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. इसके बाद निखिल ने प्रियंका के परिवार और पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने निखिल के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पोस्टमार्टम के बाद प्रियंका का शव उसके परिवार को सौंप दिया गया.

भाई ने लगाया आरोप

प्रियंका के भाई मोहित ने वाटर पार्क की ओर से लापरवाही का आरोप लगाया. उन्होंने दावा किया कि सही तरह से सुरक्षा नहीं थी और उनकी बहन को अस्पताल बहुत देर से ले जाया गया. मोहित ने कहा, 'प्रियंका के गिरने के बाद उसे देर से अस्पताल ले जाया गया, जिसके कारण उसकी जान चली गई.' उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि घटना के बाद रोलर कोस्टर सहित पार्क के एक हिस्से को मरम्मत के लिए बंद कर दिया गया था. 

मामले की जांच जारी

उन्होंने कहा, 'अगर amusement park में झूलों की मरम्मत की जरूरत थी, तो उन्हें क्यों खोला गया? ऐसी स्थिति में वे पार्क अधिकारी लोगों की जान से खेल रहे हैं.' बता दें, प्रियंका और निखिल की सगाई फरवरी 2025 में हुई थी. मामले को लेकर पुलिस ने कहा कि जांच जारी है. मनोरंजन पार्क ने अभी तक दुर्घटना पर कोई बयान जारी नहीं किया है.
 

India Daily