menu-icon
India Daily

दिल्ली में दशहरा के बाद 'खराब' हुई हवा, AQI 234 पर पहुंचा

राजधानी में दशहरा के एक दिन बाद रविवार को दिल्ली का AQI 224 के स्तर पर पहुंच गया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, पिछली बार शहर का AQI 19 दिन पहले यानी 25 सितंबर को 'खराब' श्रेणी में पहुंचा था.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
aqi delhi
Courtesy: Social Media

दिल्ली की हवा खराब होने लगी है. प्रदूषण विभाग के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में प्रदूषण का स्तर एक बार फिर बढ़ रहा है. राजधानी के लोगों को लगातार दो दिनों तक 'खराब' वायु गुणवत्ता का सामना करना पड़ा. आंकड़ों के अनुसार, सोमवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 234 तक पहुंच गया.

राजधानी में दशहरा के एक दिन बाद रविवार को दिल्ली का AQI 224 के स्तर पर पहुंच गया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, पिछली बार शहर का AQI 19 दिन पहले यानी 25 सितंबर को 'खराब' श्रेणी में पहुंचा था.

बता दें कि शून्य से 50 के बीच AQI को अच्छा माना जाता है. 51 से 100 के बीच के AQI को संतोषजनक, 101 से 200 के बीच को मध्यम, 201 से 300 के बीच को खराब, 301 से 400 के बीच को बहुत खराब और 401 से 500 के बीच को गंभीर माना जाता है.

GRAP स्टेज 1 लागू

दिल्ली में प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए आज से GRAP स्टेज 1 लागू कर दिया गया है. राजधानी में सोमवार को प्रदूषण खराब कैटेगिरी में रहा है. शहर भर में सभी प्रकार के पटाखों के उत्पादन, भंडारण, बिक्री और उपयोग पर तत्काल प्रतिबंध लगा दिया जो 1 जनवरी तक प्रभावी रहेगा.

वायु प्रदूषण को रोकने बना प्लान!

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि सरकार शहर में वायु प्रदूषण को रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही है. उन्होंने सोमवार को कहा कि आज, AQI को 'खराब' श्रेणी में बताया गया है और जैसे-जैसे सर्दी आती है, तापमान गिरने के साथ प्रदूषण बढ़ता जाता है. सरकार इस मुद्दे को हल करने के लिए 21-सूत्रीय योजना पर काम कर रही है.