menu-icon
India Daily

कुछ दिनों की बारिश और साफ हो गई दिल्ली की हवा, AQI देख कहेंगे वाह

Delhi Pollution: इन दिनों भारत की राजधानी दिल्ली में बादल छाए हुए हैं. दो-तीन दिनों से दिल्ली में लगातार बारिश देखने को मिल रही है. दिल्ली में बारिश होने की वजह से मौसम काफी अच्छा हो गया है और इसके साथ एयर क्वालिटी इंडेक्स कम हो गया है. इससे दिल्ली के पड़ोसी शहर में भी एयर क्वालिटी इंडेक्स के आंकड़े अच्छे दर्ज किए गए हैं. चलिए जानते हैं AQI के बारे में.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Delhi-NCR AQI
Courtesy: Pinterest

Delhi-NCR AQI: कुछ दिन पहले दिल्ली के लोग तपती गर्मी से बेहद परेशान थे. लेकिन अब काफी दिनों से दिल्ली में बारिश होने की वजह से लोगों ने राहत की सांस ली है. भारत की राजधानी का मौसम भी सुहावना हो गया है. हाल ही में हुई बारिश के वजह से सिर्फ दिल्ली ही नहीं बल्कि पड़ोसी शहरों को बहुत राहत पहुंची है. दरअसल, बारिश के वजह से दिल्ली और पड़ोसी देश की air quality में काफी सुधार देखने को मिला है. 

नजफगढ़ में एयर क्वालिटी इंडेक्स 25 दर्ज किया गया है. नजफगढ़ इन इलाकों में से है जो ज्यादा प्रदूषण लेवल का सामना करता है. दिल्ली में AQI की यह रीडिंग बहुत अच्छी मानी जा सकती है. नए आंकड़ों के मुताबिक, गुरुवार सुबह 8 बजे तक दिल्ली AQI 76 दर्ज किया गया था जो satisfactory category में आता है. 

CPCB ने जारी किए आंकड़े

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने भी शहर के अलग-अलग हिस्सों में आंकड़े जारी किए हैं. जिनमें अशोक विहार में एक्यूआई 49, पटपड़गंज में 54, चांदनी चौक में 56 और पंजाबी बाग में 58 दर्ज किया गया है. हालांकि, आनंद विहार क्षेत्र में अभी भी एक्यूआई नंबर कुछ ठीक नहीं था. आनंद विहार का एक्यूआई 102 दर्ज किया गया है. 

नोएडा और गुड़गांव का एक्यूआई

दिल्ली के पड़ोसी शहर की बात करें तो केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, नोएडा में सेक्टर 125 का एक्यूआई  65 है. वहीं,  सेक्टर 62 में 54 और सेक्टर 1 में 51 एक्यूआई  दर्ज किया गया है. गुरुग्राम के सेक्टर 51 में AQI 85 था, जबकि टेरी ग्राम में 51 का AQI दर्ज किया गया है.