menu-icon
India Daily

Delhi Weather AQI Update: दिल्ली वालों को प्रदूषण से राहत नहीं, कई इलाकों का AQI 400 पार, यहां चेक करें अपने क्षेत्र का अपडेट

दिल्ली की हवा साफ होने का नाम नहीं ले रही है, सरकार की तरफ से ग्रेप-4 लगाने के बाद ही स्थिति कंट्रोल में नहीं आ रही है. यहां हम NCR के कई इलाकों का एयर क्वालिटी इंडेक्स दिखा रहे हैं.

auth-image
Edited By: Kamal Kumar Mishra
Delhi AQI Update
Courtesy: x

Delhi Air pollution Update: दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है. शनिवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) में थोड़ी राहत मिलने के बाद रविवार सुबह फिर से राजधानी के कई इलाकों में एक्यूआई 400 के पार रिकॉर्ड किया गया. दिल्ली के आनंद विहार में एक्यूआई 427, अशोक विहार में 430 और जहांगीरपुरी में 441 दर्ज किया गया, जो वायु गुणवत्ता के 'गंभीर' श्रेणी में आते हैं. दिल्ली-एनसीआर में ग्रेप-4 के तहत पाबंदियों के बावजूद वायु प्रदूषण पर नियंत्रण नहीं पाया जा सका है. 

शनिवार को एयर इंडेक्स में सुधार हुआ था और वह 'बहुत खराब' श्रेणी में आ गया था. उस दिन 24 घंटे का औसत एक्यूआई 370 था, जबकि शुक्रवार को यह 429 था, जो 'गंभीर' श्रेणी में आता है. रविवार को दिल्ली के कई इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ है और तापमान गिरकर 8°C तक पहुंच गया, जो सर्दी का एहसास करा रहा है.

चौराहों पर जलाए जा रहे अलाव

गाजियाबाद में शनिवार को सर्दी का अहसास सुबह और शाम के वक्त था, लेकिन दिन में धूप ने राहत दी. लोग पार्कों में धूप का आनंद लेते हुए क्रिकेट और अन्य खेलों में व्यस्त थे. इस दौरान, अधिकतम तापमान 23°C और न्यूनतम तापमान 6°C था. शाम के वक्त तापमान गिरने पर कई स्थानों पर अलाव जलाए गए, ताकि लोग सर्दी से बच सकें. नगर निगम ने प्रमुख चौराहों पर अलाव का इंतजाम भी किया था.

Place AQI Category
आनंद विहार 427 गंभीर
अलीपुर 411 गंभीर
आया नगर 339 गंभीर
अशोक विहार 430 गंभीर
बवाना 432 गंभीर
द्वारका सेक्टर-8 429 गंभीर
आईटीओ 384 बहुत खराब
जहांगीरपुरी 441 गंभीर
लोधी रोड 328 बहुत खराब
नरेला 374 बहुत खराब
रोहिणी 426 गंभीर
विवेक विहार 419 गंभीर
इंदिरापुरम, गाजियाबाद 348 बहुत खराब
वसुंधरा, गाजियाबाद 282 खराब
नोएडा सेक्टर-62- 348 बहुत खराब

आज हल्की बारिश के आसार

मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को अधिकतम तापमान 23°C और न्यूनतम तापमान 6°C रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा और दोपहर में धूप होगी. सोमवार को अधिकतम तापमान घटकर 19°C तक पहुंचने और न्यूनतम तापमान 11°C तक बढ़ने की संभावना है. इसके अलावा, रविवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच हल्की बारिश की संभावना जताई गई है, जिससे अगले कुछ दिनों में मौसम और सर्द हो सकता है.