Delhi Air Pollution: दिल्ली में लगातार बढ़ रहे वायु प्रदूषण (Air Pollution) की वजह से हलात बद से बदतर होते जा रहे हैं. प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) का भी सख्त रुख देखने को मिला है. शीर्ष अदालत के सख्त तेवर देखते हुए केंद्रीय और स्टेट एजेंसियां हरकत में आ गई हैं. कोर्ट की ओर से स्मॉग टावर को लेकर की गई तल्ख टिप्पणी के बाद कनॉट प्लेस स्थित स्मॉग टावर (Smog Tower) को फिर से चालू कर दिया है. इस स्मॉग टावर का निर्माण साल 2021 में सर्वोच्च अदालत के आदेश पर ही कराया गया था.
दिल्ली में हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में लगातार बनी हुई है. जहरीली हवा के चलते लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है. दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी वायु गुणवत्ता सूचकांक लगातार गंभीर श्रेणी में है. खासतौर से आनंद विहार में हालात सबसे ज्यादा खराब है. यहां पर एयर क्वालिटी इंडेक्स लगातार 600 से अधिक बना हुआ है. बुधवार को दिल्ली का औसत AQI 395 दर्ज किया गया जबकि आनंद विहार का AQI 610 के आंकड़े से ज्यादा रहा.
इस बीच दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा, "प्रदूषण की स्थिति के मद्देनजर क्लाउड सीडिंग यानी कृत्रिम बारिश की संभावना को लेकर IIT कानपुर की टीम के साथ एक बैठक हुई...बैठक में निर्णय लिया गया कल वो सरकार को एक विस्तृत प्रस्ताव भेजेंगे. अगर कल हमें उनका प्रस्ताव मिलता है, तो हम इसे सुप्रीम कोर्ट के सामने पेश करेंगे... उनका (IIT कानपुर) अनुमान है कि 20-21 नवंबर को दिल्ली में बादल छाए रह सकते हैं. इसे ध्यान में रखते हुए, हमने उनसे कल एक प्रस्ताव भेजने के लिए कहा है और फिर हम इसे अदालत के समक्ष पेश करेंगे... यदि 20-21 नवंबर को बादल छाए रहेंगे और सभी अनुमति प्राप्त हो जाएंगी तो इस प्रक्रिया को किया जाएगा...''
यह भी पढ़ें: Air Pollution: प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली में होगी कृत्रिम बारिश? जानें क्या बोले मंत्री गोपाल राय