Delhi Air Pollution AQI: जैसे-जैसे भारत की राजधानी में ठंड बढ़ती जा रही है वैसे ही हवा की गुणवत्ता भी खराब हो रही है. आज, 23 नवंबर की बात करें तो दिल्ली की हवा की गुणवत्ता फिर से खतरनाक लेवल पर पहुंच गई. शनिवार को AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 420 दर्ज किया गया. दिल्ली के 38 मॉनिटरिंग स्टेशनों में से 9 ने 'Severe Plus' कैटेगरी में AQI 450 से ऊपर रिकॉर्ड किया. वहीं, बाकी स्टेशनों पर AQI 400 से 450 के बीच था.
गुरुवार को, सुप्रीम कोर्ट ने GRAP-4 sanctions के प्रभावी क्रियान्वयन पर असंतोष व्यक्त किया, खासकर ट्रकों के प्रवेश पर लगाए गए प्रतिबंधों को लेकर. कोर्ट ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे 25 नवंबर तक GRAP-4 प्रतिबंधों को जारी रखें, जब वह तय करेंगे कि क्या इन प्रतिबंधों को हटा देना सही है कि नहीं.
इस बीच, दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव को प्रदूषण को कम करने के लिए बादल छाने (क्लाउड सीडिंग) पर विचार करने के लिए चार बार पत्र लिख चुके हैं. दिल्ली का न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जबकि अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई जा रही है.