menu-icon
India Daily

दिल्ली में ठंड के साथ जहरीली हवा का कहर, गंभीर कैटेगरी में AQI के पहुंचने से लोगों का घुट रहा दम, बच्चे-बुजुर्गों पर बड़ी मार

Delhi Air Quality Index: दिल्ली के 35 मॉनिटरिंग स्टेशनों में से 28 पर एयर क्वालिटी 'सीवियर' कैटेगरी में रही और कुछ स्टेशनों का AQI 450 से भी ऊपर गया, जिसे 'सीवियर प्लस' माना जाता है. बाकी 7 स्टेशनों पर एयर क्वालिटी'बहुत खराब' कैटेगरी में दर्ज की गई है.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Delhi Air Pollution
Courtesy: Pinterest

Delhi Air Pollution: दिल्ली में एक बार फिर लोग प्रदूषण से परेशान हैं. प्रदूषण लेवल बढ़ने की वजह से लोगों की सेहत पर बुरा असर पड़ रहा है.  दिल्ली में मंगलवार सुबह एयर क्वालिटी बेहद खराब थी. आज सुबह  एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 427 दर्ज किया गया जो 'सीवियर' कैटेगरी में आता है. साथ ही, न्यूनतम तापमान 5.9 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया, जो सामान्य से दो डिग्री कम था.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के 'Sameer' ऐप के अनुसार, दिल्ली के 35 मॉनिटरिंग स्टेशनों में से 28 पर हवा की क्वालिटी 'सीवियर' कैटेगरी में रही, जबकि कुछ स्टेशनों का AQI 450 के पार चला गया, जिसे 'सीवियर प्लस' माना जाता है. बाकी 7 स्टेशनों पर 'बहुत खराब' एयर क्वालिटी दर्ज की गई.

400 के पार पहुंचा AQI 

जानकारी के लिए बता दें,  AQI 400 या उससे ऊपर को 'सीवियर' माना जाता है और यह न सिर्फ स्वस्थ लोगों बल्कि उन लोगों के लिए भी हानिकारक है जो पहले से ही स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं. मौसम विभाग ने बताया, 'पिछले 24 घंटों में दिल्ली में हवाएं शांत रही, जिससे पालम में सोमवार को 800 मीटर की दृश्यता घटकर मंगलवार को सफदरजंग में 350 मीटर रह गई.' विभाग ने यह भी कहा कि अगले दो दिनों तक दिल्ली में मध्यम धुंध (200 से 500 मीटर की visibility) बनी रह सकती है, क्योंकि हल्की या पूर्वी हवाओं का प्रभाव जारी रहने की संभावना है.

स्टेज 4 हुआ लागू

मौसम में नमी 97 प्रतिशत रही और अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. दिल्ली-एनसीआर के लिए केंद्रीय वायु गुणवत्ता पैनल ने सोमवार को सर्दी के मौसम में वायु प्रदूषण नियंत्रण योजना के तहत स्टेज 4 के कड़े प्रतिबंध लागू कर दिए हैं.