Delhi Air Pollution: दिल्ली में वायु प्रदूषण का लेवल इतना बढ़ गया है कि लोगों के सेहत पर बुरा असर पड़ रहा है. खराब हवा के कारण सांस लेने में मुश्किल होने लगी है. सेहत का ख्याल रखते हुए डॉक्टरों ने लोगों को मास्क पहनने की सलाह दी है, लेकिन लगातार मास्क पहनना भी स्वास्थ्य के लिए नुकसानदेह हो सकता है.
दिल्ली में प्रदूषण के कारण वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) भी खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है. लोनी में AQI 403 और नरेला इंडस्ट्रियल एरिया में 402 दर्ज किया गया. दिल्ली के कई हिस्सों में यह ‘गंभीर’ श्रेणी में है. शनिवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक फिर से 420 पर पहुंचकर 'गंभीर' श्रेणी में चला गया. वहीं, 9 निगरानी केंद्रों में AQI 450 से अधिक था, जिसे ‘गंभीर प्लस’ श्रेणी में रखा गया.
दिल्ली में इस दौरान तापमान भी सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा रहा.आज का न्यूनतम तापमान 12 और अधिकतम तापमान 28 डिग्री रहने का अनुमान है. प्रदूषण के साथ-साथ कोहरे का असर भी देखा जाएगा, जो लोगों की सांस लेने में और भी परेशानी पैदा कर सकता है.
एक्सपर्ट की मानें तो प्रदूषण से लंबे समय तक संपर्क में रहने से फेफड़ों में सूजन और सांस लेने में दिक्कत हो सकती है. यह अस्थमा, सीओपीडी और क्रोनिक ब्रोंकाइटिस जैसी गंभीर समस्याओं को बढ़ा सकता है. वहीं, प्रदूषण respiration से जुड़ी बीमारियों को और भी बढ़ा सकता है, जिससे सांस लेने में तकलीफ और गले में खराश जैसी समस्याएं हो सकती हैं.