menu-icon
India Daily

'बारात में मटन परोसने में हुई देरी तो जमकर चले लात घूंसे' दुल्हन ने ऐसा कर दिया कि दूल्हा भी रह गया सन्न

झारखंड के हजारीबाग से एक हैरान करने वाली खबर आ रही है. यहां शादियों में बज रहे शहनाइयों की धुन के बीच दनादन पिटाई की आवाज आने लगी. दरअसल यहां एक शादी में दूल्हा और बाराती लड़की पक्ष के यहां पहुंचे थे. जयमाला की तैयारियां चल रही थी. बाराती को नाश्ता परोसा जा रहा था. इसके बाद सभी बरातियों को खाने के लिए बिठाया गया लेकिन किसी कारण बस मटन परोसने में देरी हो गई . इस पर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए. खराब परिस्थित को देखते हुए दूल्हन जो स्टेप लिया उससे दूल्हा भी सन्न रह गया.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Bride
Courtesy: Social Media

शादियों में हंगामा होना आम बात है. किसी भी मुद्दों पर लोग आपस में भिड़ जाते हैं लेकिन क्या आपने कभी मटन के लिए हंगामा करते और शादी से इंकार करने की खबर सुनी है. दरअसल एक शादी में बारात में मटन के लिए हो हल्ला शुरू हो गया. बात इतनी बढ़ गई कि बारातियों ने दुल्हन पक्ष के साथ मारपीट शुरू कर दी. दोनों तरफ से जमकर हाथापाई हुई. इसी दौरान बारात से दूल्हा कहीं चला गया. अपनी ही शादी में हंगामा देख परेशान दुल्हन ने ऐसा कदम उठाया कि इस फैसले का सपोर्ट उसके मां-बाप सहित पूरे परिवार ने किया

दरअसल यह मामला झारखंड के हजारीबाग का है. जानकारी के मुताबिक चौपारण प्रखंड के एक गांव में शादी समारोह में मटन खाने को लेकर बारातियों ने हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान बाराती और दुल्हन पक्ष में जमकर लात घूंसे चले. बिगड़ते माहौल को देखकर कुछ बाराती दुल्हा को लेकर कही चली गए. इससे परेशान दुल्हन ने सबके सामने शादी करने से इंकार कर दिया. इसके बाद बाराती बिना दुल्हन को ही लौट आएं.


बारात में मटन परोसने में हुई देरी तो...

गोविंदपुर टांडा गांव में प्रहलाद गिरी की बेटी की शादी कोडरमा जिले के गवनपुर कांको निवासी रमाकांत गिरी के बेटे से तय हुई थी. मंगलवार की रात बारात तय स्थान पर पहुंची. जहां लड़की पक्ष ने सभी को नाश्ता कराने के बाद भोजन के बिठाया लेकिन इस दौरान मटन परोसने में देरी हो गई तो कुछ ने खाने से उठकर चिल्लाना शुरू कर दिया.

दूल्हा भी रह गया सन्न

उसके बाद धीरे-धीरे सब लोग एक दूसरे से भिड़ते चले गए और फिर बरातियों ने ना आऊ देखा ना ताऊ दनादन घराती पर अटैक करने लगे. खराब परिस्थिति को देख दुल्हन ने शादी करने से मना कर दिया फिर सभी बारातियों को वापस लौटना पड़ा. लड़की के इस कदम की अब पूरे इलाके में तारिफ हो रही है.