Dehradun Road Accident: उत्तराखंड के देहरादून में इस हफ्ते के शुरूआत में हुए एक भयानक सड़क हादसे का एक नया वीडियो सामने आया है,जिसमें कॉलेज के कुछ छात्र पार्टी करते हुए शराब पीते हुए दिखाई दे रहे हैं.इस दुर्घटना में छह छात्रों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस के मुताबिक, इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज से पता चलता है कि युवक काफी स्पीड से गाड़ी चला रहे थे.
दरअसल, ये हादसा राजधानी देहरादून में मंगलवार (12 नवंबर) की रात करीब 1:30 बजे ONGC चौक पर हुआ. जब छात्रों की इनोवा कार एक ट्रक से टकरा गई. बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में बैठें कुछ युवक और युवतियों के सिर धड़ से अलग हो गए थे. जबकि,टोयोटा गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं, इस दुर्घटना में 6 छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 25 साल की सिद्धेश अग्रवाल गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.
This is Insane, Shocking🥲🥲#RoadAccident in #Dehradun
— Adya (Parody) (@AdyaScoffsAt) November 13, 2024
6 De@d including 3 Girls.
This is their last video before the tragedy
As evident from this video they indeed were drunk.#ViralVideo #Accident #DehradunAccident #Dehradunnews #DehradunCarAccident pic.twitter.com/IPPqknaZgR
पार्टी और शराब पीने का वीडियो वायरल
बता दें कि, इस हादसे से कुछ घंटे पहले का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें छात्रों का एक ग्रुप बॉलीवुड गानों पर थिरकता हुआ नजर आ रहा है. जहां इस वीडियो में युवक और युवतियां गिलास में शराब पीते हुए दिखाई दे रहे हैय इस वीडियो ने यह सवाल खड़ा किया है कि क्या शराब ने इस दुर्घटना में भूमिका निभाई? हालांकि, पुलिस ने अभी तक पुष्टि नहीं की है कि छात्रों के शरीर में शराब पाई गई थी, क्योंकि शवों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी आनी बाकी है.
सिद्धेश का इमरजेंसी SOS मैसेज से पुलिस को मिली जानकारी
इस दुर्घटना के बाद सिद्धेश का आईफोन पुलिस कंट्रोल रूम को एक इमरजेंसी एसओएस संदेश भेजने में सफल रहा, जिससे उसकी जीवन लीला बटाने में पुलिस को मदद मिली थी. इस बीच सिद्धेश के पिता विपिन अग्रवाल ने कहा, "मेरा बेटा आईसीयू में है और अभी तक होश में नहीं आया है. मैं सभी से अपील करता हूं कि हमारे बेटे के बारे में कोई गलतफहमी और अफवाहें न फैलाएं, और इस संवेदनशील समय में हमारी प्राइवेसी का सम्मान करें. उन्होंने कहा, "यह मेरी अपील है – 6 परिवारों ने अपने बच्चों को खो दिया है, वे गहरे दुख में हैं. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और समय के साथ सच्चाई सामने आएगी.
पुलिस ने सभी मृतकों की पहचान की
वहीं, इस मामले में देहरादून पुलिस ने मृतकों की पहचान कुनाल कुकरेजा (23), अतुल अग्रवाल (24), ऋषभ जैन (24), नव्या गोयल (23), कमााक्षी (20), और गुनीत (19) के रूप में की है. जहां कुकरेजा हिमाचल प्रदेश के रहने वाले थे, जबकि अन्य देहरादून के रहने वाले थे. हालांकि, पुलिस ने अभी तक यह नहीं बताया है कि ये छात्र किस संस्था से जुड़े थे.