देहरादून में जनसेवा केंद्र में घुसे बदमाश, तमंचे के बल पर साढ़े तीन लाख रुपये लेकर फरार, CCTV में कैद हुई डकैती
उत्तराखंड के देहरादून में इन दिनों बदमाशों के हौसले बुलंद हो रहे है. हाल ही में एक सीसीटीवी कैमरे में ऐसी घटना कैद हुई है जिसे देख हर कोई चौक रहा है. जी हां एक जनसेवा केंद्र में तीन बदमाशों ने तमंचे के बल पर साढ़े तीन लाख रुपये लूट लिए. डकैती की यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
Robbery Caught on Camera in Dehradun: उत्तराखंड के देहरादून में इन दिनों बदमाशों के हौसले बुलंद हो रहे है. हाल ही में एक सीसीटीवी कैमरे में ऐसी घटना कैद हुई है जिसे देख हर कोई चौक रहा है. जी हां एक जनसेवा केंद्र में तीन बदमाशों ने तमंचे के बल पर साढ़े तीन लाख रुपये लूट लिए. डकैती की यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
तमंचे के बल पर साढ़े तीन लाख रुपये लेकर फरार
जी हां भगत सिंह कॉलोनी के वाणी विहार स्थित जन सेवा केंद्र में हथियारबंद डकैती की एक चौंकाने वाली घटना हुई, जहां तीन अज्ञात बदमाशों ने बंदूक की नोक पर करीब 3.5 लाख लूट लिए. रायपुर थाने में अरुण पाल द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, लुटेरे शाम करीब 4:00 बजे केंद्र में घुसे और उन्हें तमंचे का भय दिखाकर जबरन नकदी लूट ली. सूचना मिलते ही पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
तमंचे के बल पर साढ़े तीन लाख रुपये लेकर फरार
एसएसपी देहरादून के निर्देश पर अपराधियों की तलाश के लिए कई पुलिस टीमें गठित की गई हैं. अधिकारी इलाके से सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं और सुराग जुटाने के लिए संभावित गवाहों से पूछताछ कर रहे हैं. दिनदहाड़े हुई इस दुस्साहसिक डकैती से स्थानीय व्यापारियों और कारोबारियों में दहशत का माहौल है. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने और लूटी गई रकम बरामद करने के लिए कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई सहम रहा है, वीडियो में साफतौर पर दिख रहा है कि बदमाशों के हौसले किस तरह बुलंद हो रहे है. अब इस घटना के बाद से ही पुलिस ने भी आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
Also Read
- रंग लगाने से किया इंकार तो छात्र को लात-घूंसों से पीटा, नहीं भरा दिल तो गला घोंटकर मार डाला, लाइब्रेरी में LIVE मर्डर का VIDEO
- होली में लंबे वीकेंड के कारण मुंबई-गोवा हाईवे पर भीषण जाम, निर्माण कार्य के कारण लोगों की बढ़ी मुश्किलें
- पड़ोसियों ने IISER के वैज्ञानिक की ली जान! पार्किंग विवाद के बाद साइंटिस्ट की हो गई मौत