Dehradun Accident: टोल प्लाजा पर डंपर ने तीन कारों को मारी टक्कर, वीडियो में देखें दर्दनाक हादसे में कैसे 2 लोगों की हुई मौत

उत्तराखंड के देहरादून मे हुए हादसे के सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि कैसे ट्रक ने एक के बाद एक तीन कारों को अपनी चपेट में ले लिया जिससे यहां हड़कंप मच गया.

Imran Khan claims
@JournoHemraj X account

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक बार फिर से भयानक सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में दो लोगों की जान चली गईं. इस हादसे का वीडियो सामने आया है, जो रोंगटे खड़े करने वाला है. डोईवाला के लच्छीवाला टोल प्लासा के सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि कैसे एक बेकाबू ट्रक ने तीन कारों को एक के बाद टक्कर मारी.

इसमें से एक कार को ट्रक घसीटता हुआ ले गया. वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि टोल प्लाजा पर गाड़ियां टोल पार कर रही हैं. ये वीडियो 44 सेकेंड का है. 26 वें सेकेंड में एक ट्रक पीछे से आता हुआ नजर आ रहा है. इसकी स्पीड काफी ज्यादा है. ये पहले एक कार को पीछे से जोरदार टक्कर मारता है. इसके बाद कार घसीटती हुई जाती है और आगे चल रही दो कारों से टकराती है. वहीं ट्रक की चपेट में आई पहली कार घसीटती ही जाती है.

पोल और ट्रक के बीच आई कार

हादसे का शिकार हुई कार इसके बाद एक पोल से टकराती है. इसके बाद वो पोल और ट्रक के बीच में बुरी तरह फंस जाती है. इस वजह से इसके अंदर बैठे दो लोगों की दबने से दर्दनाक मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलने के बाद उत्तराखंड पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है. वो वाहन को निकालने की कोशिश कर रही हैं.

कार को काटकर निकाले गए शव

ये हादसा इतना भयकंर था कि ट्रक की चपेट में आई तीनों कारें चकनाचूर हो गई. हादसे में मारे गए दोनों लोगों के शवों को कटर से कार काटकर बाहर निकाला गया. बताया जा रहा है कि ये दोनों टिहरी कोर्ट में ड्यूटी करने जा रहे थे. मृतकों के नाम पंकज कुमार और रतनमणि हैं और ये नथनपुर जोगीवाला के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

India Daily