उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक बार फिर से भयानक सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में दो लोगों की जान चली गईं. इस हादसे का वीडियो सामने आया है, जो रोंगटे खड़े करने वाला है. डोईवाला के लच्छीवाला टोल प्लासा के सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि कैसे एक बेकाबू ट्रक ने तीन कारों को एक के बाद टक्कर मारी.
हादसे का शिकार हुई कार इसके बाद एक पोल से टकराती है. इसके बाद वो पोल और ट्रक के बीच में बुरी तरह फंस जाती है. इस वजह से इसके अंदर बैठे दो लोगों की दबने से दर्दनाक मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलने के बाद उत्तराखंड पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है. वो वाहन को निकालने की कोशिश कर रही हैं.
ये हादसा इतना भयकंर था कि ट्रक की चपेट में आई तीनों कारें चकनाचूर हो गई. हादसे में मारे गए दोनों लोगों के शवों को कटर से कार काटकर बाहर निकाला गया. बताया जा रहा है कि ये दोनों टिहरी कोर्ट में ड्यूटी करने जा रहे थे. मृतकों के नाम पंकज कुमार और रतनमणि हैं और ये नथनपुर जोगीवाला के रहने वाले बताए जा रहे हैं.