menu-icon
India Daily

देहरादून: रोडवेज बस में युवती से गैंगरेप, बस स्टाफ समेत छह लोग गिरफ्तार

उत्तराखंड के देहरादून में एक लड़की से बलात्कार का मामला सामने आया है. बताया गया है कि आधी रात को आईएसबीटी पर उत्तराखंड रोडवेज की बस में उसके साथ दुष्कर्म किया गया. इस घटना के सामने आने के बाद पुलिस ने शनिवार की रात मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Dehradun
Courtesy: Social Media

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की एक लड़की के साथ 12 और 13 अगस्त की रात को उत्तराखंड में कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया गया. 12 अगस्त को लड़की दिल्ली से उत्तराखंड रोडवेज की बस से देहरादून पहुंची. बताया गया है कि आधी रात को आईएसबीटी पर उत्तराखंड रोडवेज की बस में उसके साथ दुष्कर्म किया गया. इस घटना के सामने आने के बाद पुलिस ने शनिवार की रात मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है. पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि जिस युवती के साथ गैंगरेप किया गया है वो पंजाब की रहने वाली है. जिस दिन यह घटना हुई है वह उसी दिन मुरादाबाद से देहरादून आई थी. 

बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) की पर्यवेक्षक सरोजिनी ने कहा, 13 तारीख की सुबह 2:00 से 2:30 बजे के बीच लड़की को अस्त-व्यस्त अवस्था में पाया गया. लड़की मानसिक रूप से अस्थिर लग रही थी. कोई बाहरी चोट या खून बहने का निशान नहीं था, लेकिन हम पुष्टि नहीं कर सकते कि कोई आंतरिक चोट है या नहीं. बाद में उसे कल्याण केंद्र भेज दिया गया.

मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार

घटना के सामने आने के तुरंत बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने मामले पर तत्काल मेडिकल रिपोर्ट मांगी. इस मामले में बस चालक और कंडक्टर समेत छह लोगों को गिरफ़्तार किया गया है और जांच जारी है. जांच आगे बढ़ने पर आगे की जानकारी दी जाएगी.

बता दें कि कोलकाता के अस्पताल में एक ट्रेनी डॉक्टर के साथ बलात्कार किया हुआ. देश भर के डॉक्टर इसे लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इस घटना को लेकर लोगों का गुस्सा अभी शांत भी नहीं हुआ था कि देहरादून में ये घटना हो गई. पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच कर रही है.