देहरा में 14 साल बाद मिली कांग्रेस को जीत, जानें CM सुक्खू की पत्नी की जीत के मायने
Dehra Assembly Seat: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह की पत्नी कमलेश ठाकुर ने देहरा विधानसभा सीट पर कांग्रेस का 'वनवास' खत्म कर दिया है. इस सीट पर 14 साल बाद कांग्रेस को कमलेश ठाकुर ने जीत दिलाई है. कमलेश ठाकुर को कांग्रेस ने उपचुनाव में प्रत्याशी बनाया था. ये सीट हमीरपुर लोकसभा सीट के अंतर्गत आती है, जिसे भाजपा का गढ़ माना जाता है.
Dehra Assembly Seat: हिमाचल प्रदेश की देहरा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस को जीत मिली है. यहां से कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश ठाकुर ने भाजपा के होशियार सिंह को 9 हजार से अधिक मतों से हराया है. कमलेश ठाकुर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी हैं. देहरा विधानसभा सीट का 2010 में गठन हुआ था. इस सीट के अस्तित्व में आने के बाद से यहां आज तक कांग्रेस को जीत नहीं हासिल हुई थी.
CM सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर ने अपने चुनावी सफर की शुरुआत में ही कांग्रेस को देहरा सीट पर सफलता दिला दी. इस लिहाज से कांग्रेस के लिए देहरा सीट पर जीत काफी महत्वपूर्ण हो गई है. कमलेश ठाकुर ने जिस होशियार सिंह को हराया है, उन्होंने पहली बार 2017 में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़कर देहरा सीट पर जीत हासिल की थी.
जीत के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए कमलेश ठाकुर ने कहा कि पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इस दिन के लिए दिन-रात काम किया. मैं इसका सारा श्रेय उन लोगों को दूंगी जो पूरे समय पार्टी के साथ खड़े रहे. मुझे देहरा के लोगों पर गर्व है.
कमलेश ठाकुर कौन हैं?
कमलेश ठाकुर का जन्म 2 अप्रैल, 1970 को नलसुहा पंचायत के चमनाल में हुआ था. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा देहरा से पूरी की और 1981 में चंडीगढ़ के गवर्नमेंट कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस में पोस्ट ग्रेजुएशन किया. ठाकुर ने 11 जून 1998 को सुखविंदर सिंह सुखू से शादी की. दंपत्ति की दो बेटियां हैं.
कमलेश ठाकुर सैनिक परिवार से आती हैं. सुखविंदर सिंह सुखू से शादी करने से पहले वे स्कूल टीचर थीं. उन्होंने अपने हलफनामे में 9.14 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है. हालांकि, ये उनका पहला चुनाव था, लेकिन वे पिछले 20 सालों से हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सदस्य हैं.
कांग्रेस के लिए यह जीत इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि देहरा में 85,263 मतदाता हैं और यह हमीरपुर लोकसभा सीट के अंतर्गत आता है. हमीरपुर को भाजपा का गढ़ माना जाता है और यहां से पांच बार सांसद रह चुके अनुराग ठाकुर सांसद हैं.