'मोदी शासन से बंगाल की आजादी की घोषणा करें वरना...', बांग्लादेशी इस्लामी कट्टरपंथी ने दी ममता बनर्जी को चेतावनी

उसने कहा कि अगर भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ कोई भी कदम उठाया तो हम चीन से सिलीगुड़ी कॉरिडोर को बंद करने को कहेंगे. हम सेवेन सिस्टर्स से आजादी के आंदोलन में शामिल होने को कहेंगे.

@MatchPoiint
India Daily Live

शेख हसीना सरकार गिरने के बाद जेल से रिहा किए गए बांग्लादेशी इस्लामिक कट्टरपंथी जशीमुद्दीन रहमानी हाफी ने ममता बनर्जी से कहा है कि वे पश्चिम बंगाल को मोदी शासन से मुक्त करें और इसकी स्वतंत्रता की घोषणा करें. अलकायदा से जुड़े आतंकी संगठन अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (ABT) के प्रमुख रहमानी ने वीडियो संदेश के जरिए भारत को तोड़ने और दिल्ली में इस्लामी झंडा फहराने की भी चेतावनी दी है.

एक वीडियो मैसेज में रहमानी ने ममता बनर्जी से कहा, 'पश्चिम बंगाल को मोदी शासन से मुक्त करें और इसकी स्वतंत्रता की घोषणा करें. भारत के टुकड़े होंगे और दिल्ली पर इस्लामी झंडा लहराएगा.' गौरतलब है कि अलकायदा से जुड़ा हुआ  ABT भारत में एक प्रतिबंधित संगठन है.

ढाका स्थित तथ्यों की जांच करने वाले एक शख्स ने बताया कि कथित तौर पर अस्पताल के एक वार्ड में शूट किया गया जशीमुद्दीन का यह वीडियो असली है और यह वीडियो शायद बांग्लादेश में तख्तापलट के एक महीने पहले शूट किया गया था क्योंकि रहमानी ने वीडियो में 'क्रांति के एक महीने' का जिक्र किया है.

हत्या की सजा काट रहा है रहमानी

रहमानी को एक ब्लॉगर की हत्या के जुर्म में 5 साल की सजा हुई थी. मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार बनने के कुछ हफ्तों बाद ही उसे पैरोल पर रिहा किया गया था. वीडियो में जशीमुद्दीन ने भारत में अलगाववादियों के समर्थन की कसम खाते हुए बांग्लादेश में  अलगाव का आह्वान किया. उसने भारत को बांग्लादेश के खिलाफ कोई भी आक्रामक कार्रवाई करने के खिलाफ भी चेतावनी दी.

बांग्लादेश सिक्किम और भूटान नहीं

उसने कहा, 'बांग्लादेश सिक्किम और भूटान नहीं है. यह 18 करोड़ मुस्लिमों का देश है.' उसने कहा कि किसी भी कार्रवाई का करारा जवाब दिया  जाएगा.

सिलिगुड़ी कॉरिडोर को काटने में करेंगे चीन की मदद

उसने भारत के शेष हिस्से को भारत के पूर्वी राज्यों से जोड़ने वाले सिलिगुड़ी कॉरिडोर, जिसे 'चिकन नेक' कहा जाता है, को काटकर चीन की मदद करने की भी चेतावनी दी. 20 किलो मीटर लंबा यह कॉरिडोर भारत के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र को शेष भारत से जोड़ता है.

उसने कहा कि अगर आप (भारत) ने बांग्लादेश के खिलाफ कोई भी कदम उठाया तो हम चीन से सिलीगुड़ी कॉरिडोर को बंद करने को कहेंगे. हम सेवेन सिस्टर्स से आजादी के आंदोलन में शामिल होने को कहेंगे. रहमानी ने ममता बनर्जी को ऐसे समय में संदेश जारी किया है जब उनकी सरकार डॉक्टर के रेप-मर्डर को लेकर भारी विरोध का सामना कर रही है.