'हरियाणा के हित में लिया जाएगा फैसला', AAP और कांग्रेस गठबंधन पर क्या बोले राघव चड्ढा?

राज्यसभा सांसद ने पीटीआई से कहा कि बातचीत सकारात्मक माहौल में हो रही है. दोनों पार्टियां एकता और हरियाणा के लोगों की मांगों को प्राथमिकता देते हुए एक साथ चुनाव लड़ने की दिशा में काम कर रही हैं.

Social Medai
India Daily Live

आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी और कांग्रेस दोनों हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए गठबंधन बनाने की कोशिश कर रहे हैं. पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, 35 वर्षीय सांसद ने कहा कि दोनों दलों के बीच गठबंधन पर अभी आम सहमति नहीं बन पाई है, लेकिन बातचीत सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रही है. 

राघव चड्ढा ने कहा कि अगर सहमति की स्थिति नहीं बनती तो आप कांग्रेस के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन नहीं करेगी. राज्यसभा सांसद ने पीटीआई से कहा कि बातचीत सकारात्मक माहौल में हो रही है. दोनों पार्टियां एकता और हरियाणा के लोगों की मांगों को प्राथमिकता देते हुए एक साथ चुनाव लड़ने की दिशा में काम कर रही हैं, जबकि व्यक्तिगत पार्टी और उम्मीदवार की आकांक्षाओं को अलग रखा गया है.

'कोई अच्छा नतीजा निकलेगा'

सीट शेयरिंग को लेकर उन्होंने कहा कि सीट बंटवारे की व्यवस्था पर हर बात पर टिप्पणी नहीं की जा सकती. दोनों दलों की गठबंधन बनाने की इच्छा और उम्मीद है. हम नामांकन के आखिरी दिन 12 सितंबर से पहले ही फैसला ले लेंगे. अगर जीत-जीत की स्थिति नहीं बनती है, तो हम इसे छोड़ देंगे. बातचीत चल रही है, अच्छी चर्चा हो रही है, मुझे उम्मीद है कि इसका कोई अच्छा नतीजा निकलेगा.

सीटों को लेकर फंसी पेच

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, आप ने चुनाव लड़ने के लिए 10 सीटों की मांग की है, जबकि कांग्रेस केवल सात सीटों पर ही राजी है.  कांग्रेस के हरियाणा प्रभारी दीपक बाबरिया ने एएनआई से कहा, 'फिलहाल हम आम आदमी पार्टी से बात कर रहे हैं. एक या दो अन्य दलों ने भी संपर्क किया है, हम एक या दो दिन में जवाब देंगे. सीपीआई (एम) और समाजवादी पार्टी ने हमसे संपर्क किया है. उन्हें बहुत कम सीटों की उम्मीद है. वे राज्य में अपनी उपस्थिति दर्ज कराना चाहते हैं. हम भी ऐसी सीट की तलाश कर रहे हैं जो हमारे और उनके लिए सुविधाजनक हो.'