Haryana Assembly Elections: प्रधानमंत्री मोदी के शब्दों को दोहराते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हरियाणा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कर्नाटक की पूर्व कांग्रेस सरकार पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी के सत्ता में आने से पहले हरियाणा पर डीलर, दलाल और दामाद शासन किया करते थे. शुक्रवार को एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने भाजपा द्वारा राज्य में किए गए कार्यों को भी गिनाया.
चरम पर था कटौती, कमीशन और भ्रष्टाचार
अमित शाह ने हरियाणा में कांग्रेस की पिछली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उस दौर में कटौती, कमीशन और भ्रष्टाचार चरम पर था. उन्होंने कहा, 'सत्ता डीलरों, दलालों और दामादों के हाथों में थी. लेकिन बीजेपी के राज में कोई डीलर, दलाल या दामाद नहीं रहा.'
MSP के नाम पर किसानों से झूठ बोल रही है कांग्रेस
रेवाड़ी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस MSP के नाम पर किसानों से झूठ बोल रही है. राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि कांग्रेस के नेता यह भी नहीं जानते कि खरीफ और रबी की फसल में क्या अंतर होता है.
क्या MSP की फुल फॉर्म जानते हैं राहुल
शाह ने कहा, 'कुछ एनजीओ ने हाल ही में राहुल गांधी से कहा है कि उन्हें एमएसपी पर वोट मिलेंगे. राहुल बाबा क्या आप एमएसपी की फुल फॉर्म जानते हैं? आप जानते हों कि खरीफ और रबी की फसलें कौनसी होती हैं? देश भर में चल रहीं कांग्रेस की सरकारें एमएसपी के नाम पर किसानों से झूठ बोलना बंद करें. बीजेपी हरियाणा के किसानों से 24 फसलें एमएसपी पर खरीद रही है. कांग्रेस के नेता क्या हमें बताएंगे कि किस सरकार ने कभी 24 फसलों को एमएसपी पर खरीदा हो?'
शाह ने अमेरिका में आरक्षण को लेकर की गई टिप्पणी को लेकर भी राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'राहुल बाबा विदेश जाते हैं और कहते हैं कि वह एसटी-एससी-ओबीसी समुदाय को मिलने वाले आरक्षण को खत्म कर देंगे. वे हम पर आरक्षण खत्म करने का आरोप लगाते थे और अमेरिका गए और अंग्रेजी में कहा कि वे आरक्षण खत्म कर देंगे. राहुल बाबा, आप इसे कैसे खत्म करेंगे. सरकार हमारी है और मैं आपको बता दूं जब तक संसद में बीजेपी रहेगी तब तक आप आरक्षण खत्म नहीं कर सकते.'
गौरतलब है कि हरियाणा में 5 अक्टूबर को विधानसभा का चुनाव होना है और नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित होंगे.