अहमदाबाद में एक दंपति को परोसे गए सांभर में कथित तौर पर 'मरा हुआ चूहा' मिलने के बाद उस रेस्टोरेंट को बंद कर दिया गया. अहमदाबाद के रहने वाले अविनाश ने दावा किया कि देवी डोसा पैलेस नामक रेस्टोरेंट में में उन्हें जो सांभर परोसा गया था उसमें मरा हुआ चुहा मिला. यह रेस्टोरेंट शहर के निकोल इलाके में स्थित है. यह घटना 20 जून की बताई जा रही है.
पत्नी के साथ डोसा खाने गए थे अविनाश
अविनाश अपनी पत्नी के साथ देवी डोसा पैलेस में डोसा खाने गए थे. डोसा का ऑर्डर देने के बाद उन्हें पहले सांभर और चटनी परोसी गई. जैसे ही अविनाश ने सांभर चखने की कोशिश की उनके होश उड़ गए. उन्होंने कथित तौर पर सांभर में मरा हुआ चूहा देखा.
अधिकारियों ने रेस्टोरेंट को किया सील
अविनाश ने तुरंत रेस्टोरेंट के स्टाफ और अहमदाबाद नगर निगम के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी. रेस्टोरेंट में जांच करने पहुंची नगर निगम की टीम ने तुरंत रेस्टोरेंट को सील कर दिया.
रेस्टोरेंट को सील करने के दौरान अधिकारियों द्वारा जो नोटिस चस्पा किया गया कि रेस्टोरेंट का किचन खुले में होने के कारण खाने में कीड़े-मकोड़ों के गिरने की पूरी संभावना है. अग्रिम नोटिस तक रेस्टोरेंट बंद रहेगा. अहमदाबाद नगर निगम के फूड सेफ्टी अधिकारी ने कहा कि मैं सभी अहमदाबाद के सभी व्यापारियों से अपील करता हूं कि वह ग्राहकों को परोसे गए खाने में सावधानी बरतें ताकि ऐसी घटनाओं से बचा जा सके.
कभी खाने में कटी हुई उंगली, कभी मरा हुआ चूहा तो कभी कॉकरोच
बता दें कि पिछले एक हफ्ते में इस तरह के कुछ मामले सामने आए हैं, जिन्होंने भारत में खाद्य सुरक्षा को लेकर चिंता पैदा कर दी है. इससे पहले एक महिला हर्शे चॉकलेट सिरप की बोतल में मरा हुआ चूहा मिलने का दावा किया था जिसका जवाब देते हुए कंपनी ने कहा था कि वह इस मामले की जांच करेगी.
वहीं वंदे भारत में सफर करने वाले एक दंपति को परोसे गए खाने में कथित तौर पर एक कॉकरोच मिला, जिसके बाद IRCTC ने माफी मांगते हुए सर्विस प्रोवाइडर पर जुर्माना लगाने की बात कही थी.
वहीं नोएडा में अमूल जैसे जाने माने ब्रांड की आइसक्रीम में भी जिंदा कनखजूरा मिलने का मामला सामने आया था. इसके अलावा ग्रोटर नोएडा में एक जूस की दुकान में कटे हुए फलों से कॉकरोच मिलने का मामला सामने आया था. 13 जून को महाराष्ट्र के मुंबई में आइसक्रीम में एक इंसान की उंगली मिलने से हड़कंप मच गया था.