Rajasthan News: राजस्थान के जयपुर के एक गांव में से बकरी चोरी हो गई थी. गांव वालों ने संदिग्ध चोरों को बंधक बना लिया था. जानकारी मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस के पहुचंने पर भी गांव वाले बकरी चोर को छोड़ नहीं रहे थे. कुछ देर में ही डीसीपी वेस्ट अमित कुमार आते हैं. वह गांव वालों को समझाते हैं. उन्हें बताते हैं कि अगर आप इस तरह घेरकर बैठे रहेंगे तो हम कैसे चोर को पकड़ेंगे और कार्रवाई करेंगे. वह कुछ देर तक गांव वालों को समझाते हैं. अंत: गांव वाले उनकी बाते समझ जाते हैं और बकरी चोर को पुलिस के हवाले कर देते हैं.
ग्रामीणों ने संदिग्ध बकरी चोरों को बंधक बना लिया था, जिसके चलते पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर पा रही थी. गांव वालों चोर को पुलिस को सौंप ही नहीं रहे थे. तभी मौके पर सूचना मिलने पर डीसीपी वेस्ट अमित कुमार ,एडिशनल डीसीपी नीरज पाठक पहुंचे हैं. उन्होंने ग्रामीणों को समझा बुझाकर चोरों को गांव वाले ले मुक्त कराया. इसके बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई की.
ग्रामीणों के चंगुल से बकरी चोरों को मुक्त कराकर पुलिस ने उन पर कार्रवाई की. इस खबर के बाद से ही अमित कुमार ,एडिशनल डीसीपी नीरज पाठक सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं.
गांव वालों को समझाते हुए उन्होंने कहा - "मुझे पता है कि एक गरीब आदमी ही बकरी, गाय पालता है. मुझे पता है. मेरे नाना भी बकरी पाला करते थे. मैं एक किसान परिवार से संबंध रखता हूं. लेकिन अगर आप इस तरह से हमारा रास्ता रोककर बैठेंगे तो हम कैसे आपकी मदद कर पाएंगे. मैं ये गारंटी दिलाता हूं कि बकरी चोरों पर 100 परसेंट कार्रवाई होगी. पुलिस का कर्तव्य है कि चोरो कों सजा दिलाए."