नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार (15 फरवरी) की रात हुई भगदड़ ने सुरक्षा अधिकारियों को अलर्ट पर ला दिया. जहां इस घटना में 18 लोगों की जान चली गई, जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए. हालांकि, इसके एक दिन बाद, एक वीडियो सामने आया, जिसमें रेलवे पुलिस बल (RPF) की एक महिला कांस्टेबल अपनी जिम्मेदारी और मातृत्व के बीच संतुलन बनाती हुई दिखाई दी.
महिला कांस्टेबल रीना ने निभाई ड्यूटी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार (16 फरवरी) को, RPF की कांस्टेबल रीना को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भीड़ नियंत्रण की ड्यूटी निभाते हुए देखा गया. वह अपने एक साल के बच्चे को गोदी में उठाए हुए थी, जबकि अपनी ड्यूटी को पूरी निष्ठा से निभा रही थी. रीना की मेहनत और समर्पण को देख कर कई यात्रियों ने उन्हें सम्मान देते हुए सलामी दी.
अर्धसैनिक बल RPF (@RPF_INDIA में कार्यरत इस #नारीशक्ति/ #मातृशक्ति को सैल्यूट..कर्मपूजा और कर्तव्य/ड्यूटी निभाने का धर्म दोनों एक साथ..ये वीडियो उस वक्त का है जब नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ हुई उसके बाद यात्रियों की सेवा में लगातार बल और पुलिस जब काम कर रही थी। @News18India https://t.co/ayZnulebWv pic.twitter.com/uaVVDvcMvg
— Shankar Anand ( #News18 ) (@shankar_news18) February 17, 2025
स्टेशन में हुई भगदड़ का क्या रहा कारण?
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, यह भगदड़ तब मची जब यात्री अचानक प्रयागराज के महाकुंभ मेला के लिए ट्रेन पकड़ने के लिए स्टेशन पर इकट्ठा हो गए थे. दिल्ली पुलिस के अनुसार, प्लेटफार्म नंबर 16 पर प्रयागराज स्पेशल ट्रेन के आने की घोषणा ने यात्रियों को भ्रमित कर दिया.
जहां लोग जो प्लेटफार्म नंबर 14 पर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे, उन्हें लगा कि उनकी ट्रेन प्लेटफार्म नंबर 16 पर आ रही है, जिससे भगदड़ मच गई. इसके अलावा, प्रयागराज जाने वाली चार अन्य ट्रेनें भी स्टेशन पर पहुंच रही थीं, जिनमें से तीन ट्रेनें देरी से आ रही थीं, जिससे अप्रत्याशित भीड़ बढ़ गई थी.
रेलवे ने शुरू की अपनी जांच-पड़ताल
इस घटना के बाद, रेलवे मंत्रालय ने इस "दुर्भाग्यपूर्ण घटना" की उच्च स्तरीय जांच का आदेश दिया. मंत्रालय ने कहा कि यात्रियों में अचानक आई घबराहट और अव्यवस्था के कारण कई लोग बेहोश हो गए. वहीं, रेलवे ने किसी भी आखिरी मिनट में प्लेटफार्म परिवर्तन की घोषणा की बात को नकारा किया है.
रेलवे ने जांच के लिए दो सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है, जिसमें नॉर्दर्न रेलवे के प्रधान मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक नरसिंह देव और प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त पंकज गंगवार शामिल हैं.