Darshan Thoogudeepa: रेणुकास्वामी हत्याकांड में न्यायिक हिरासत में चल रहे कन्नड़ अभिनेता दर्शन थुगुदीपा को गुरुवार को अग्रहारा सेंट्रल जेल से बेल्लारी जेल में शिफ्ट किया गया. इस दौरान उनके फैंस उनसे मिलने के लिए उतावले हुए. उन्हें एक जेल से दूसरे जेल ट्रांसफर किए जाने का वीडियो भी वायरल हो रहा है. कथित वीडियो में वह चश्मा लगाए भौकाल काटते हुए नजर आ रहे हैं. इस घटना को लेकर जेल विभाग ने एस्कॉट टीम पर कार्रवाई की है.
जेल विभाग ने प्रोटोकॉल के उल्लंघन के लिए एस्कॉर्ट टीम को नोटिस भी जारी किया है. रेणुकास्वामी हत्याकांड सामने आने के बाद से ही अभिनेता दर्शन की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है.
एक्टर दर्शन इससे पहले अग्रहारा सेंट्रल जेल में बंद थे इस दौरान जेल में घूमने की उनकी एक तस्वीर वायरल हुई थी. इस तस्वीर में वह तीन लोगों के साथ ठहलते हुए नजर आए थे. उनके टहलने की तस्वीर का मामला मीडिया में खूब वायरल हुआ था. इसके बाद अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट अदालत ने दर्शन को बेंगलुरु की अग्रहारा सेंट्रल जेल से बल्लारी जेल में स्थानांतरित करने का निर्देश दिया था.
दर्शन की जेल की अंदर टहलने वाली वायरल तस्वीरे से जेल प्रशासन पर कई तरह के सवाल भी खड़े थे. इसी को देखते हुए उन्हें दूसरे जेल में शिफ्ट करने का निर्णया लिया गया.
इस मामले की जानकारी रखने वाले एक आधिकारिक सूत्र ने बताया कि दर्शन को SUV से बेंगलुरु से सुबह 4 बजे लेककर निकला या था और करीब 9 बजकर 30 मिनट पर दर्शन बल्लारी जेल पहुंचे थे. जेल शिफ्टिंग के दौरान दर्शन को काली टी-शर्ट पहने देखा गया. उनकी गर्दन पर धूप का चश्मा लटका हुआ था और उन्होंने नीली जींस पहनी हुई थी. बल्लारी जेल पहुंचने पर उनके पास पानी की बोतल और कुछ कपड़े थे. वायरल वीडियो में अभिनेता दर्शन धूप का चश्मा पहने हुए नजर आ रहे हैं.