Congress Bharat Jodo Nyay Yatra: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा (Bharat Jodo Nyay Yatra) शुरू हो गई है. मणिपुर (Manipur) के थौबल से शुरू हुई इस यात्रा को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने हरी झंडी दिखाई. राहुल गांधी ने 1891 के एंग्लो-मणिपुर युद्ध के मारे गए नायकों के लिए खोंगजोम युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ यात्रा की शुरुआत की. वहीं, बहुजन समाज पार्टी से निलंबित लोकसभा सदस्य दानिश अली (Danish Ali) राहुल गांधी के साथ 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' में शामिल हुए.
दानिश अली ने कहा कि वो इस यात्रा का हिस्सा बनना अपना फर्ज समझते हैं, क्योंकि राहुल गांधी की ये पहल कमजोर लोगों को न्याय दिलाने और भारतवासियों को जोड़ने की पहल है. उन्होंने कहा राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होकर न्याय और एकता के संघर्ष का शंखनाद किया. ये यात्रा गरीब, वंचित, शोषित वर्ग को उनका हक दिलाने और उनका जीवन सुधारने का संघर्ष है. यात्रा नफरती राजनीति व अमीरों के इशारों पर चलने वाली सरकार के खिलाफ संघर्ष है.
आज @RahulGandhi जी की @bharatjodo यात्रा में शामिल हो कर न्याय और एकता के संघर्ष का शंखनाद किया।ये यात्रा गरीब, वंचित, शोषित वर्ग को उनका हक़ दिलाने और उनका जीवन सुधारने का संघर्ष है। यात्रा नफरती राजनीति व अमीरों के इशारों पर चलने वाली सरकार के ख़िलाफ़ संघर्ष है। pic.twitter.com/tlpJ306tat
— Kunwar Danish Ali (@KDanishAli) January 14, 2024
दानिश अली ने कहा, "माननीय राहुल गांधी जी की ये यात्रा कमजोर को न्याय दिलाने की और भारतवासियों को जोड़ने की यात्रा है. ये यात्रा देश की विभाजनकारी ताकतों के खिलाफ संघर्ष है. राहुल जी ने पूरे देश को जोड़ने के लिए और हर वर्ग को न्याय दिलाने के लिए ये यात्रा शुरू की है, इसलिए मैं आज राहुल जी के साथ खड़ा हूं." उन्होंने कहा कि इस यात्रा के उद्देश्य की पूर्ति करना राजनीति और समाज सेवा से जुड़े हम सभी लोगों का असली मकसद है, साथ ही उन्होंने यात्रा की सफलता की कामना की.
भारत जोड़ो न्याय यात्रा 20 मार्च को मुंबई में समाप्त होगी. ये यात्रा 6,713 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. राहुल गांधी अपनी इस यात्रा के 67 दिनों में 110 जिलों से गुजरेंगे. कांग्रेस का दावा हे कि ये यात्रा 355 लोकसभा सीटों को कवर करेगी. इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक की यात्रा की थी जो 7 सितंबर 2022 से कन्याकुमारी से शुरू होकर 30 जनवरी 2023 को श्रीनगर में खत्म हुई थी.