नई दिल्ली: देश में दिवाली की धूम देखी जा रही है. इसी बीच सूत्रों से यह जानकारी सामने आयी है कि दिवाली पर आतंकवादियों की तरफ से आतंकी हमले की तैयारी है.आईबी ने राम जन्म भूमि को लेकर अलर्ट जारी किया है. कई संदिग्ध आंतकी हमले की योजना बना रहे हैं. जिसके बाद राम जन्मभूमि की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वहीं जांच एजेंसियों को अलर्ट मोड पर रखा गया है.
राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास ने इस मामले को लेकर कहा है कि राम जन्मभूमि पर हमेशा आतंकी खतरा रहता है. हमारी जांच एजेंसी ऐसे खतरों से निपटने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं. जांच करने वाले बड़े-बड़े अधिकारी राम जन्मभूमि आते हैं. अधिकारी हमसे बात करते हैं और सुझाव भी लेते हैं. आतंकी अयोध्या को निशाना बनाना चाहते हैं.
उन्होंने बताया कि अयोध्या में कोई भी आतंकी आता है तो भगवान हनुमान उसे पकड़वा देते हैं. भगवान प्रभु श्रीराम ने हनुमान को अयोध्या का राजा बनाया था. इसलिए अयोध्या की रक्षा हनुमान जी के हाथों में है.
अयोध्या की सुरक्षा को लेकर बड़े इंतजाम किए गए हैं. राम जन्मभूमि की सुरक्षा 6 लेयरों में की जाएगी. एटीएस और एसटीएफ के हवाले अयोध्या की सुरक्षा की जिम्मेदारी होगी.
यह भी पढ़ें- कुमार विश्वास की सुरक्षा में लगे CRPF कमांडो को हटाया गया, रोडरेज की घटना के बाद CRPF की कार्रवाई