menu-icon
India Daily

Cyclone: 'तेज' का बढ़ा प्रकोप, बंगाल की खाड़ी में बन रहा ‘हामून’

Cyclone: दूसरी तरफ बंगाल की खाड़ी में चक्रवात हामून भी उठ रहा है. हालांकि, यह शुरुआती चरण में है. इससे पहले साल 2018 में भारत के पूर्व और पश्चिम दोनों ओर ऐसे ही चक्रवात बने थे.

auth-image
Edited By: Priya Singh
Cyclone:  'तेज' का बढ़ा प्रकोप, बंगाल की खाड़ी में बन रहा ‘हामून’

नई दिल्ली: भारत से सटे अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में एक साथ दो चक्रवात होने की संभावना है. मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, अरब सागर में जो ‘तेज’ नाम का चक्रवात उठा था वह रविवार को भीषण चक्रवाती तूफान में बदल गया और यह तूफान यमन-ओमान तटों की ओर जा रहा है. वहीं, दूसरी तरफ बंगाल की खाड़ी में चक्रवात हामून भी उठ रहा है. हालांकि, यह शुरुआती चरण में है. इससे पहले साल 2018 में भारत के पूर्व और पश्चिम दोनों ओर ऐसे ही चक्रवात बने थे.

चक्रवाती तूफान तेज

आईएमडी ने बताया है कि चक्रवाती तूफान तेज के उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और 25 अक्टूबर को सुबह के आसपास यमन तथा  ओमान के बीच यमन-ओमान तटों को पार करने का अनुमान लगाया जा रहा है. भीषण चक्रवाती तूफान के दौरान हवा की रफ्तार 115-125 किमी प्रति घंटे से लेकर 140 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है. भीषण चक्रवाती तूफान ‘तेज’ गंभीर तूफान का रूप ले चुका है.

 24 अक्टूबर तक चक्रवाती तूफान में बदलने के संकेत 

आईएमडी ने बताया कि, चक्रवात हामून भी सक्रिय हो गया है. पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर दबाव सोमवार सुबह तक और ज्यादा बढ़ सकता है. इसके बाद अगले तीन दिन में बांग्लादेश और पास के पश्चिम बंगाल तटों में इसके बढ़ने की आशंका है. निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट ने कहा कि हामून ने 24 अक्टूबर तक चक्रवाती तूफान में बदलने के संकेत दिए है. ऐसे में दुर्गा पूजा आने वाली है और लोगों को सचेत रहने के लिए कहा गया है.