menu-icon
India Daily

Cyclone remal: चार राज्य, तबाही का डर और जल-तांडव के आसार, कितना खतरनाक है साइक्लोन रेमल?

साइक्लोन रेमल रविवार तेजी से बंगाल और बांग्लादेश की तरफ बढ़ रहा है. इसके प्रभाव के चलते कोलकाता एयरपोर्ट को 21 घंटे के लिए बंद करने का फैसला लिया गया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Cyclone Remal
Courtesy: Social Media

रेमल साइक्लोन रविवार रात को बंगाल और बांग्लादेश तट से टकराने वाला है. भारत में इसका सबसे ज्यादा असर कोलकाता में देखने को मिलेगा. आज से यहां का मौसम खराब हो जाएगा. तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना है. हवा की रफ्तार 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है. साइक्लोन के प्रभाव को देखते हुए कोलकाता एयरपोर्ट के ऑपरेशन 21 घंटे के लिए बंद करने का फैसला लिया गया है. 

पश्चिम बंगाल चक्रवात 'रेमल' के प्रभाव से निपटने के लिए उड़ान संचालन रविवार दोपहर 12 बजे से सोमवार सुबह 9 बजे तक 21 घंटे के लिए निलंबित रहेगा. मौसम विभाग ने 26 और 27 मई को कोलकाता के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. ऑरेंज अलर्ट 11 सेमी से 20 सेमी के बीच बहुत भारी बारिश का संकेत देता है, जबकि रेड अलर्ट 24 घंटों में 20 सेमी से अधिक की भारी से अत्यधिक भारी बारिश का संकेत देता है.

बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना चक्रवात

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक कम दबाव प्रणाली चक्रवाती तूफान रेमल में बदल गई है और रविवार आधी रात को पश्चिम बंगाल के सागर द्वीप और बांग्लादेश के खेपुपारा के बीच लैंडफॉल  की आशंका है. 26 मई और 27 मई को पश्चिम बंगाल और उत्तरी ओडिशा के तटीय जिलों में अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है.

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

बंगाल में लैंडफॉल  के दौरान 1.5 मीटर तक की तूफानी लहर के कारण तट के पास के निचले इलाकों में पानी भर जाने का अनुमान है. शेरमेन को 27 मई की सुबह तक उत्तरी बंगाल की खाड़ी से बाहर रहने की चेतावनी दी गई है. आईएमडी ने पश्चिम बंगाल के दक्षिण और उत्तर 24 परगना के तटीय जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है, जिसमें 26 और 27 मई को 80-90 किमी प्रति घंटे से लेकर 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के साथ भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. 

किन-किन राज्यों में दिखेगा असर

कोलकाता, हावड़ा, नादिया और पुरबा मेदिनीपुर जिलों में 80-90 किमी प्रति घंटे से लेकर 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के साथ भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है. रविवार और सोमवार को मिजोरम, त्रिपुरा और दक्षिणी मणिपुर में तेज हवा के साथ बारिश के अनुमान हैं.