Cyclone Remal Effect: पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तट से चक्रवात रेमल के टकराने के बाद तेज हवाओं के साथ बारिश जारी है. बारिश और तेज हवाओं को देखते हुए साउथ बंगाल में NDRF की 14 टीमें तैनात की गई है. उधर, चक्रवात रेमल को लेकर दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी ने समीक्षा बैठक की. साथ ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोगों से सुरक्षित रहने की अपील की. तेज हवाओं और बारिश के कारण साउथ बंगाल में हवाई और ट्रेन सेवाएं बाधित हुईं हैं. करीब 1.10 लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया भी गया है.
मौसम विभाग के मुताबिक, चक्रवात रेमल उत्तर की ओर बढ़ रहा है, जिसके बाद ये उत्तर-पूर्व की ओर जाएगा. थोड़ी देर बाद साइक्लोनकमजोर होकर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो जाएगा. साउथ कोलकाता के डीसी प्रियब्रत रॉय के मुताबिक, कुछ इलाकों में शेड, पेड आदि के गिरने की खबर है. ऐसे इलाकों में कोलकाता पुलिस की आपदा प्रबंधन टीम, कोलकाता नगर निगम की टीम पहुंची हुई है और स्थिति पर नजर रख रही है.
#WATCH | West Bengal: Heavy rain and gusty winds lash Kolkata; visuals from Kalighat.
— ANI (@ANI) May 26, 2024
As per IMD, Severe Cyclonic Storm (SCS) “Remal” over the North Bay of Bengal about 110 km east of Sagar Islands (West Bengal),to move nearly northwards and cross Bangladesh and adjoining WB… pic.twitter.com/4PWmLVnOp0
कोलकाता में रेमल की वजह से तेज हवाओं के साथ बारिश जारी है. बारिश और हवाओं के चलने से पहले ऐहतियातन शहर के कुछ इलाकों में बिजली आपूर्ति को अस्थायी तौर पर बंद कर दिया गया था. फिलहाल, इसे चालू भी कर दिया गया है. तेज हवा और बारिश को देखते हुए कोलकाता पुलिस ने हेल्पनंबर जारी किया है. किसी परेशानी की स्थिति में 9432610428, 9432610429 नंबर पर कॉल किया जा सकता है.
Reviewed the preparedness in the wake of Cyclone Remal. Took stock of the disaster management infrastructure and other related aspects. I pray for everyone’s safety and well being. pic.twitter.com/JW4iybKS5g
— Narendra Modi (@narendramodi) May 26, 2024
इसके अलावा, 033-2214-3024 और 033-2214-3230 पर भी कॉल किया जा सकता है. स्थिति पर नजर बनाए रखने के लिए कोलकाता पुलिस ने यूनिफाइड कमांड सेंटर बनाया है. इस कमांड सेंटर में बिजली कंपनियों, लोक निर्माण विभाग, कोलकाता नगर निगम, NDRF, कोलकाता नगर विकास प्राधिकरण, अग्निशमन और इमरजेंसी सर्विसेज, आपदा प्रबंधन समूह और पुलिस के अधिकारी हैं.
The Severe Cyclonic Storm Remal over the North Bay of Bengal moved nearly northwards, with a speed of 110 kmph during the past 6 hours and lay centred at 10.30 pm today, over the north Bay of Bengal close to Bangladesh and adjoining West Bengal coasts. The forward sector of the… pic.twitter.com/inp2XOP5ix
— ANI (@ANI) May 26, 2024
तेज बारिश और हवाओं के कारण मौसम विभाग ने मछुआरों से तटों से दूर रहने की अपील की है. उधर, चक्रवात रेमल के कारण कोलकाता एयरपोर्ट पर रविवार दोपहर से सेवाएं बाधित है. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार दोपहर से अगले 21 घंटे तक कोलकाता एयरपोर्ट पर हवाई सेवा बाधित रहेगी. इस दौरान इंटरनेशनल और डॉमेस्टिक वाली कुल करीब 400 फ्लाइट्स प्रभावित रहेगी.
#WATCH | Cyclone Remal | South 24 Parganas, West Bengal: The landfall process has commenced over coastal areas of Bangladesh and adjoining West Bengal.
— ANI (@ANI) May 26, 2024
(Visuals from Last Delta of Sundarban) pic.twitter.com/i4GbbTFgRz
फिलहाल, कोलकाता में बारिश जारी है. राज्यपाल डॉक्टर सीवी आनंद बोस ने सतर्क रहने और SOP के पालन की अपील की है. आज दोपहर तक पूर्वी मेदिनीपुर, हावड़ा, हुगली में भारी बारिश जारी की चेतावनी दी गई है. इसके अलावा, पश्चिम मेदिनीपुर, पूर्वी बर्दवान, नादिया में भारी से बहुत भारी और झारग्राम, बांकुरा, पुरुलिया, पश्चिम बर्दवान, मुर्शिदाबाद में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.