Michaung cyclone: बंगाल की खाड़ी में विकराल रूप ले रहा चक्रवाती तूफान अपना भयंकर रूप दिखाने लगा है. तूफान के असर के कारण रविवार को तमिलनाडु और रायलसीमा में अलग-अलग स्थानों पर भारी मात्रा में बारिश हुई है. चक्रवाती तूफान मिचौंग बंगाल की खाड़ी में इस वक्त चेन्नई से 230 किलोमीटर ईस्ट-साउथ ईस्ट में हैं.
भारत मौसम विज्ञान केंद्र (IMD) ने कहा कि चक्रवात के सोमवार दोपहर तक पश्चिम-मध्य खाड़ी की ओर बढ़ने की आशंका है. इससे पहले आईएमडी माइचौंग को खतरनाक चक्रवात के रूप में अपग्रेड किया, जिसमें अधिकतम निरंतर हवा की गति 90 किमी प्रति घंटे से लेकर 110 किमी प्रति घंटे तक रहती है.
#WATCH | Michaung Cyclone | Balachandran, Deputy Director General of the Meteorology Center, Chennai, says, "We have given warnings, particularly in Chennai, Chengalpattu, Kanchipuram districts, heavy rainfall expected..." pic.twitter.com/PGE8jNpjlT
— ANI (@ANI) December 3, 2023
कैबिनेट सचिव राजीव गौबा की अध्यक्षता में शुक्रवार को राष्ट्रीय संकट प्रबंधन समिति (NCMC) की बैठक हुई, जिसमें बंगाल की खाड़ी में आने वाले चक्रवात मिचौंग के लिए राज्य सरकारों और केंद्रीय मंत्रालयों, विभागों की तैयारियों की समीक्षा की गई. भारत मौसम विज्ञान विभाग के महानिदेशक ने समिति को चक्रवात माइचौंग की वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी दी.