Cyclone Michaung: साइक्लोन मिचौंग ने अपनी भायानक रूप दिखाना शुरू कर दिया है. तमिलनाडु के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है. चेन्नई में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. मिचौंग साइक्लोन 5 दिसंबर को किसी भी समय आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के तट से टकरा सकता है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, इस दौरान 90 से 110 किलोमीटर प्रति घंटे (KMPH) की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.
एयरपोर्ट पानी से लबालब
चेन्नई में भारी बारिश के कारण एयरपोर्ट पानी से लबालब भर गया है. चेन्नई एयरपोर्ट पर पानी भरने की वजह से रनवे सोमवार रात 11 बजे तक बंद रखे गए हैं.कनाथूर इलाके में दीवार गिरने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया. तमिलनाडु में सोमवार को जरूरी सेवाओं को छोड़कर सार्वजनिक छुट्टी घोषित कर दी गई है.
Heavy rains have caused waterlogging in Chennai's Pallikaranai
— The UnderLine (@TheUnderLineIN) December 4, 2023
Cars can be seen being swept away#Chennaiflood #ChennaiFloods #CycloneMichaung pic.twitter.com/KwhsL57TVY
#WATCH | Tamil Nadu: A car was seen stuck in the massive waterlogging in Chennai's Velachery and Pallikaranai areas, caused due to heavy rainfall
— ANI (@ANI) December 4, 2023
(Video source: A local present at the site of the incident) pic.twitter.com/Lvl9MJnw0N
118 ट्रेनें कैंसल
तूफान को देखते हुए प्रशासन ने भी मोर्चा संभाल लिया है. IMD ने बताया कि, तूफान का असर ओडिशा, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में रहेगा.इन राज्यों में SDRF और NDRF की टीमें तैनात की गई हैं. रेलवे ने अब तक 118 ट्रेनें कैंसल की हैं.
En Office Outside 🌧️🚶#ChennaiRains #ChennaiFloods pic.twitter.com/a1GlndfXuL
— Gopi Nikhil ᵀᵉˡᵘᵍᵘ ˢᶠᶜ (@GopiNikhil_SFc) December 4, 2023
सोशल मीडिया पर भारी बारिश की कई तस्वीरें सामने आई हैं. सड़कें, रेलवे स्टेशन यहां तक की घरों में बारिश की पानी घुस गई हैं. आसमान से गिर रही इस आफत की बारिश ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है.
कब और कहां होगा लैंडफॉल?
बंगाल की खाड़ी से उठा ये तूफान मंगलवार को आंध्र प्रदेश के नल्लोर और मछलीपट्टनम की तट से टकराएगी. मौसम विभाग ने बताया कि इस दौरान हवा की गति 100 किली प्रति घंटे से भी ऊपर रहेगी. हालात को देखते हुए राज्य सरकार पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. NDRF की कई टीमें तैनात की गई हैं जो लोगों की मदद कर रही है. सरकार ने संवेदनशील इलाके में रह रहे लोगों की मदद के लिए आपदा कर्मियों को तैनात किया है. साथ ही लोगों के लिए राहत केंद्र भी बनाए गए हैं.
बताया गया है कि पिछले छह घंटों में 8 किमी प्रति घंटे की गति के साथ माइचौंग आगे बढ़ रहा है. यह पुदुचेरी से लगभग 230 किलोमीटर पूर्व-उत्तरपूर्व, चेन्नई से 190 किलोमीटर पूर्व-दक्षिणपूर्व, नेल्लोर से 310 किलोमीटर दक्षिणपूर्व, बापटला से 410 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपूर्व और मछलीपट्टनम से 430 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपूर्व में केंद्रित है.