Cyclone Michaung: मिचौंग चक्रवात की वजह से चेन्नई और उसके आसपास के जिलों का हाल बेहाल है. सड़कों पर इस कदर पानी भर गया है कि नाव चलाने की नौबत आ गई है. बारिश के चलते जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है. 135 से अधिक ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं तो हवाई सेवा भी प्रभावित हुई है.
मिचौंग चक्रवात अभी बंगाल की खाड़ी पर सक्रिय है. कल इसके आंध्र प्रदेश के समुद्री तटों से टकराने की संभावना है. इस दौरान हवा की रफ्तार 115 किमी प्रतिघंटा से अधिक हो सकती है. मिचौंग अभी चेन्नई से सैंकड़ों किमी दूर है लेकिन फिर भी हालात बदतर हो गए हैं. लोग घरों में कैद हैं. सड़कों पर पानी इतना है कि कारें तैरने लगी हैं. बिजली सप्लाई प्रभावित हो गई है तो कई जगह इंटरनेट सेवा बाधित है.
मिचौंग गंभीर चक्रवाती तूफान बन चुका है, इससे चेन्नई और उसके आसपास जिलों के साथ-साथ आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी बारिश शुरू हो चुकी है. अमरावती मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक ये धीरे-धीरे और खतरनाक होता जा रहा है. मंगलवार सुबह इसके नेल्लोर और मछलीपट्टम के बीच बापटला से गुजरने की संभावना है.
#WATCH | Andhra Pradesh: District officials are on high alert as #CycloneMichuang is anticipated to make landfall between Nellore and Machilipatnam, prompting a series of precautionary measures across the region
— ANI (@ANI) December 4, 2023
(Visuals from Vijayawada) pic.twitter.com/IG4bBm6gj7
मिचौंग तूफान की वजह से चेन्नई में राहत टीमों को तानात किया गया है. यहां बाढ़ की आशंका के बीच लोग जरूरत का सामान जुटाने में लग गए हैं. चेन्नई से सटे कांचीपुरम, चेंगलपेट और तिरुवल्लर में पानी भर गया है. यहां सड़कों पर भरे पानी को निकालने के लिए सरकारी कर्मचारियों को लगाया गया है.
#WATCH | Tamil Nadu: Trees uprooted and roads waterlogged due to heavy wind and incessant rainfall, in Chennai
— ANI (@ANI) December 4, 2023
(Visuals from Anna Nagar) pic.twitter.com/qLcejhqbg7
मिचौंग तूफान की वजह से भारतीय रेल ने तकरीबन 144 ट्रेनें रद्द कर दी हैं. माना जा रहा है कि अगले 24 घंटे में इनकी संख्या और बढ़ सकती है. इसके अलावा चेन्नई में भारी बारिश की वजह से 70 से अधिक उड़ाने रद्द कर दी गईं. इसके अलावा 33 से अधिक फ्लाइट केंपेगौंड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की ओर डायवर्ट कर दी गई हैं. हालात ऐसे हैं कि एयरपोर्ट के सभी रनवे बंद कर दिए गए हैं. फिलहाल एयरपोर्ट ने रात 11 बजे तक हवाई सेवाओं को बंद किया है, लेकिन माना जा रहा है कि अभी इस समय को और बढ़ाया जा सकता है.
#WATCH | Tamil Nadu: Due to heavy rainfall, several parts of Chennai flooded
— ANI (@ANI) December 4, 2023
(Visuals from outside Chennai Airport) pic.twitter.com/ENUNCfhHQF
मिचौंग चक्रवात से बिगड़ रहे हालात को देखते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, पुडुचेरी के मुख्यमंत्रियों से बात कर चक्रवात की स्थिति का जायजा लिया और उन्हें केंद्रीय मदद का आश्वासन दिया. इसके अलावा राहत कार्यों को बढ़ाने के निर्देश भी दिए. तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि ने कहा कि राज्य के पूर्वी तटीय जिले प्रभावित हैं. लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार की कई एजेंसियां सक्रिय कर दी गई हैं. केंद्र सरकार भी हालात पर पूरी नजर बनाए हैं. राज्यपाल ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है. इसके अलावा मंगलवार को सार्वजनिक अवकाश का भी ऐलान कर दिया गया है.