menu-icon
India Daily

Cyclone Michaung: स्कूल-कॉलेज बंद... पानी में डूबा एयरपोर्ट, चेन्नई में भारी बारिश से अब तक 8 की मौत

IMD की ओर से कहा गया है कि यह सोमवार को एक गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल गया. बताया गया है कि इसके मंगलवार सुबह दक्षिणी आंध्र प्रदेश तट को पार करने की आशंका है. 

auth-image
Edited By: Naresh Chaudhary
Cyclone Michaung

हाइलाइट्स

  • भारी बारिश के कारण हुए कई हादसों में गई लोगों क जान
  • मिचौंग के अभी और तबाही मचाने का जारी हुआ अलर्ट

Cyclone Michaung: चक्रवाती तूफान मिचौंग के कारण चेन्नई में भारी से भारी बारिश हो रही है. साथ ही हवाओं की रफ्तार भी काफी तेज है. बारिश के कारण हुई कई घटनाओं में अभी तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है. उधर रनवे पर पानी भर जाने के कारण चेन्नई हवाई अड्डे पर उड़ान संचालन प्रभावित हुआ है. कई उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. 

अब इस ओर बढ़ रहा मिचौंग

जबकि कुछ उड़ानों को चक्रवात मिचौंग के कारण हो रही भारी बारिश को देखते हुए अन्य रूटों पर डायवर्ट किया गया है. IMD की ओर से कहा गया है कि यह सोमवार को एक गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल गया. बताया गया है कि इसके मंगलवार सुबह दक्षिणी आंध्र प्रदेश तट को पार करने की आशंका है. 

रनवे पर भरा पानी, फ्लाइटें रद्द

जानकारी के मुताबिक, मौसम की गंभीर स्थिति को देखते हुए चेन्नई हवाई अड्डे पर उड़ान संचालन मंगलवार सुबह 9 बजे तक के लिए निलंबित कर दिया गया है. उधर, भारी बारिश से पूरे शहर में गंभीर जलभराव की स्थिति है. निचले इलाकों में पानी का स्तर बढ़ने के कारण सड़क पर एक मगरमच्छ भी देखा गया है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में दिख रहा है कि एक सड़क पर खड़ी कारें पानी के तेज बहाव में बह रही हैं. 

मेट्रो स्टेशन पर भरा पानी

इसके अलावा चेन्नई में भारी बारिश के कारण कई मेट्रो स्टेशनों के पास जलभराव हो गया है. सोमवार को यहां के सेंट थॉमस मेट्रो स्टेशन पर 4 फीट तक पानी भर गया था. इसके कारण स्टेशन का एंट्री गेट बंद करना पड़ा. यहां के यात्रियों को दूसरे मेट्रो स्टेशन के लिए भेजा गया।.