menu-icon
India Daily

तमिलनाडु और पुडुचेरी में साइक्लोन मचाने वाला है कहर, भारी बारिश का अनुमान, स्कूल-कॉलेज बंद

Cyclone Fengal updates: आईएमडी ने पूर्वानुमान लगाया है कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरा दबाव क्षेत्र श्रीलंका के किनारे से होते हुए उत्तर-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ेगा और चक्रवाती तूफान में तब्दील हो जाएगा.

auth-image
Edited By: Kamal Kumar Mishra
Cyclone Fengal updates
Courtesy: x

Cyclone Fengal updates:  भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में तेज़ हो रहे चक्रवात फेंगल से होने वाली भारी बारिश के कारण पुडुचेरी में शुक्रवार और शनिवार को स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे. अगले 48 घंटों में चक्रवात के और मज़बूत होने की संभावना है, जिससे तमिलनाडु के तटीय इलाकों, पुडुचेरी और आंध्र प्रदेश में भारी बारिश होगी और तेज हवाएं चलेंगी. आईएमडी ने बाढ़ को लेकर अलर्ट किया है.

पुडुचेरी के गृह मंत्री ए नमस्सिवयम ने घोषणा की कि पुडुचेरी और कराईकल में निजी और सरकारी सहायता प्राप्त संस्थानों सहित सभी स्कूल और कॉलेज बारिश के कारण शुक्रवार से दो दिनों के लिए बंद रहेंगे.

चेन्नई क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एस बालचंद्रन ने कहा कि दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरा दबाव का क्षेत्र वर्तमान में नागपट्टिनम से लगभग 310 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व, पुडुचेरी से 410 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व तथा चेन्नई से 480 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपूर्व में स्थित है.

राज मार्ग हो सकते हैं बाधित

संख्यात्मक मौसम मॉडल बताते हैं कि गहरा दबाव पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेगा और 30 नवंबर की दोपहर तक उत्तरी तमिलनाडु तट तक पहुंचने की उम्मीद है. यह सिस्टम 30 नवंबर को गहरे दबाव/चक्रवाती तूफान के रूप में चेन्नई और पुडुचेरी के बीच दस्तक देगा. इस दौरान भारी बारिश और बाढ़ का अनुमान है. तूफान की वजह से भूस्खलन और पहाड़ों पर चट्टानें सरक सकती हैं. ऐसे कई राज मार्ग भी बाधित हो सकते हैं.

एक नजर में तूफान का असर

  • 28 नवंबर की रात से उत्तरी तटीय तमिलनाडु और दक्षिणी आंध्र प्रदेश में बारिश शुरू होने की उम्मीद है.
  • 29 नवंबर दोपहर से भारी बारिश होने की संभावना.
  • 30 नवंबर को केटीसीसी जिलों (कांचीपुरम, तिरुवल्लूर, चेंगलपट्टू और चेन्नई) में भारी वर्षा होने की संभावना है, क्योंकि गहरा दबाव करीब पहुंच रहा है.
  • 1-3 दिसंबर को जैसे ही यह प्रणाली अरब सागर में प्रवेश करेगी, यह खाड़ी से नमी खींच लेगी, जिससे तमिलनाडु तट पर अतिरिक्त बारिश होगी, जो 3 दिसंबर तक जारी रहेगी.