menu-icon
India Daily

हो जाएं सतर्क! 'Hello..आपके बेटे ने रेप किया है', क्या आपको भी आ रहे हैं CBI के ऐसे कॉल?

karnataka News: कर्नाटक के शहर मंगलुरु में इन दिनों पुलिस और छात्रों के अभिभावक काफी परेशान हैं. छात्रों के माता पिता के पास इन दिनों एक कॉल आ रहा है और इसमें कहा जा रहा है कि आपका बेटा बलात्कार के मामले में गिरफ्तार हो गया है. मामले में पुलिस जांच कर रही है आशंका है कि कॉलेज से डेटा लीक हुआ है जो ब्लैकमेलर के पास पहुंच गया है. आइये जानें पूरा मामला.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Cyber Crime
Courtesy: freepik

Karnataka News: डिजटल दुनिया के विकास के साथ ही अपराधों के तरीके भी बदल रहे हैं. अब लोग फ्रॉड के डिजिटल तरीके अपना रहे हैं और डरे हुए लोगों के मोटी रकम वसूल रहे हैं. ऐसे की कई मामले एक साथ कर्नाटक के शहर कर्नाटक के शहर मंगलुरु सामने आए हैं. यहां कई छात्रों के माता पिता को फोन आ रहे हैं और कहा जा रहा है कि आपके बच्चे को बलात्कार के मामले में गिरफ्तार किया गया है. इन मामलों के बाद पुलिस और अभिभावक दोनों परेशान हैं. पुलिस को आशंका है कि ये डेटा कॉलेज से लीक होने के कारण ऐसा हो रहा है.

मंगलुरु में अभिभावकों ने बताया कि उनके बच्चों को छोड़ने के लिए भारी फिरौती की मांग की जा रहा है. इसके लिए उन्हें धमकियों और ब्लैकमेल कॉल आ रहे हैं. इसमें बताया जा रहा है कि बच्चों का अपहरण कर लिया गया है या फिर बलात्कार के मामले में गिरफ्तार किया गया है.

मांगे जा रहे हैं 5 लाख रुपये

लगातार धमकियों की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले को जांच में लिया है. पुलिस ने बताया कि मंगलवार दोपहर से ही अभिभावकों को धमकियों के कॉल आ रहे हैं. इसमें सामने से कोई हिंदी में बात कर रहा है और बलात्कार के मामले में बच्चों को छोड़ने के लिए 5 लाख रुपये की मांग कर रहा है. इसमें ये भी कहा जा रहा है कि पैसे देने के बाद उसका नाम रिकॉर्ड से हटा दिया जाएगा.

पुलिस आयुक्त अनुपम अग्रवाल ने बताया कि कॉल +923354533015 और +48699532787 नंबरों से आ रहे हैं. इसमें ट्रू-कॉलर पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) लिखा हुआ आ रहा है. इस कारण भी बच्चों के माता पिता ज्यादा घबरा रहे हैं. इस कॉल में DP किसी पुलिस अधिकारी की वर्दी के साथ दिखाई दे रही है.

कॉलेज से डेटा लीक

पुलिस ने आशंका जताई है कि कॉलों के पीछे किसी ऐसे व्यक्ति का हाथ है, जिसने छात्रों और उनके अभिभावकों के डेटा कॉलेजों से हासिल किए हैं. पुलिस आयुक्त अनुपम अग्रवाल ने अभिभावकों से अपील की है की वो पैनिक में रहें. किसी भी इंटरनेशनल कॉल का जवाब देने से बचें. अगर आपको संदिग्ध कॉल आता है तो नजदीकी पुलिस स्टेशन या सीधे 1930 पर कॉल करें.