menu-icon
India Daily

कस्टम्स की बड़ी कार्रवाई, मुंबई हवाई अड्डे पर 8 करोड़ की हाइड्रोपोनिक वीड तस्करी करते 3 गिरफ्तार

पकड़े गए आरोपियों में मीरा रोड के निवासी एस.एस. शेख और सूरत के बी.के. पटेल व एन.बी. डोंडा शामिल हैं. यह कार्रवाई छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (CSMI) पर की गई.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
 Customs arrest 3 at Mumbai airport for smuggling hydroponic weed worth Rs 8 crore

मुंबई हवाई अड्डे के कस्टम्स अधिकारियों ने बैंकॉक से 8 करोड़ रुपये से अधिक की हाइड्रोपोनिक वीड की तस्करी के आरोप में दो अलग-अलग मामलों में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों में मीरा रोड के निवासी एस.एस. शेख और सूरत के बी.के. पटेल व एन.बी. डोंडा शामिल हैं. यह कार्रवाई छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (CSMI) पर की गई.

शेख से भारी मात्रा में वीड बरामद

पहले मामले में, मंगलवार को बैंकॉक से आए शेख को प्रोफाइलिंग के आधार पर रोका गया. उसके ट्रॉली बैग में कपड़े, निजी सामान और 10 पैकेट में हरे रंग का सूखा पदार्थ मिला, जो हाइड्रोपोनिक वीड (कैनबिस) निकला. यह पदार्थ नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट के तहत प्रतिबंधित है. अधिकारियों ने 4981 ग्राम वीड जब्त की, जिसकी कीमत 4.98 करोड़ रुपये है. शेख के वकील आशीष सिंह ने कोर्ट में पैरवी की, लेकिन उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

 पटेल और डोंडा की जोड़ी पकड़ी गई
दूसरे मामले में, सोमवार को बैंकॉक से आए पटेल और डोंडा को खुफिया सूचना के आधार पर पकड़ा गया. उनके पास से 3.15 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक वीड बरामद हुई, जिसकी कीमत 3.15 करोड़ रुपये है. कस्टम्स सूत्रों ने बताया कि पटेल कपड़ा विक्रेता है और 30,000 रुपये मासिक कमाता है, जबकि डोंडा हीरा ब्रोकर है और 45,000 रुपये कमाता है. सूत्र ने कहा, "20 मार्च 2025 को दोनों अपने हैंडलर अतुल के कहने पर बैंकॉक गए. पटेल को वीड से भरा ट्रॉली बैग मुंबई लाकर वापी में अतुल के एजेंट को देना था, जिसके लिए उसे 30,000 रुपये का वादा किया गया. डोंडा को पटेल पर नजर रखने का काम सौंपा गया था. दोनों ने पहली बार तस्करी में मदद की बात कबूल की." कस्टम्स अब इस तस्करी के पीछे के नेटवर्क की जांच कर रही है.