खजूर में छिपाकर ले जा रहा था 172 ग्राम सोना, दिल्ली एयरपोर्ट पर किया जब्त

नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (IGI) एयरपोर्ट पर कस्टम्स अधिकारियों ने बुधवार को ग्रीन चैनल एग्जिट पर एक पुरुष यात्री को रोका. उसके पास से पीले धातु के कटे हुए टुकड़े और एक चेन जब्त की गई.

X (Twitter)

Delhi Airport Gold Smuggling: नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (IGI) एयरपोर्ट पर कस्टम्स अधिकारियों ने बुधवार को ग्रीन चैनल एग्जिट पर एक पुरुष यात्री को रोका. उसके पास से पीले धातु के कटे हुए टुकड़े और एक चेन जब्त की गई. कहा जा रहा है कि यह सोना है जिसका वजन 172 ग्राम है. इस सोने को खजूर के अंदर छिपाकर लाया गया था. कस्टम अधिकारियों ने बताया कि 56 वर्षीय भारतीय व्यक्ति जेद्दा से दिल्ली आ रहा था और फ्लाइट SV-756 में सवार था. 

खुफिया जानकारी के आधार पर प्रोफाइलिंग के बाद अधिकारियों ने यात्री के सामान की एक्स-रे जांच की जिसमें उन्हें कुछ संदिग्ध वस्तुएं दिखाई दीं. यात्री ने डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर (DFMD) भी बंद कर दिया, जिससे पता चला कि वह धातु का सामान ले जा रहा था. 

इस पूरे मामले की ये हैं जरूरी बातें: 

  • IGI एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने जेद्दा से आ रहे 56 वर्षीय भारतीय व्यक्ति को रोका और खजूर के अंदर छिपा हुआ 172 ग्राम सोना जब्त किया. 

  • कस्टम अधिकारियों द्वारा खुफिया जानकारी के आधार पर ग्रीन चैनल एग्जिट पर एक्स-रे स्क्रीनिंग के दौरान यात्री को रोका गया. 

  • उस व्यक्ति ने डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर (DFMD) ऑफर कर दिया था, जिससे शक पैदा हुआ और एयरपोर्ट के अधिकारियों द्वारा सामान को ठीक तरह से चेक किया गया. 

  • जांच के दौरान, अधिकारियों को पीले धातु के कटे हुए टुकड़े और एक चेन मिली, जिसके बारे में माना जा रहा है कि वह सोना है, जिसे चतुराई से खजूर के अंदर छिपाया गया था. 

  • कस्टम अधिकारियों ने तस्करी किए गए सोने को जब्त कर लिया और सोने की तस्करी के नेटवर्क में लिप्त होने की संभावना है.