Manipur Curfew: मणिपुर के चुराचांदपुर जिले के कुछ हिस्सों में दो अलग-अलग जनजातियों के बीच एक विवादित क्षेत्र में सामुदायिक झंडे फहराने को लेकर तनाव बढ़ गया जिसके चलते कर्फ्यू लगा दिया गया है. इसकी जानकारी एक नोटिफिकेशन के जरिए दी गई है. यह क्षेत्र चुराचांदपुर उप-मंडल के वी मुनहोइह और रेंगकाई गांवों के बीच है. यहां झंडा फहराए जाने के बाद जोमी और हमार जनजातियों के बीच तनाव पैदा हो गया.
चुराचांदपुर के जिला मजिस्ट्रेट धरुण कुमार ने दोनों गांवों और जिले के पूरे कांगवई, समुलामलान और सांगईकोट उप-मंडलों में कर्फ्यू लगा दिया. नोटिफिकेशन में कहा गया है कि 17 अप्रैल तक चुराचांदपुर की बाकी जगहों में सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी जाएगी जिससे लोगों को घर या खाने के सामान और सर्विसेज के लिए दिक्कत न उठानी पड़े. स्कूल, बाजार, पब्लिक प्लेस सब पर कर्फ्यू लगाया गया है.
नोटिफिकेशन में यह भी कहा गया है कि कानून और व्यवस्था की स्थित को आंका जाएगा और इसके बाद ही कर्फ्यू का रिव्यू किया जाएगा. की स्थिति के आकलन के आधार पर बाद में ढील की समीक्षा की जाएगी और फिर लोगों को आगे की जानकारी दी जाएगी. रेंगकाई और वी मुनहोइह के ग्राम अधिकारियों ने चुराचांदपुर के डिप्टी कमिश्नर और पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक की गई है जिसमें लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई. साथ ही कहा गया कि सोशल मीडिया पर अफवाह न फैलाई जाए.
बैठक में इस बात पर सहमति बनी कि दोनों गांवों के बीच जमीन विवाद एक समझौते का मामला है. यह सांप्रदायिक नहीं है तो इसे दोनों गांव के आधिकारी मिलकर सुलाएंगे. बता दें कि 18 मार्च को चुराचांदपुर में जोमी और हमार के बीच झड़पों में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. यह तब हुआ जब एक व्यक्ति ने मोबाइल टॉवर से जोमी झंडा उतार कर जमीन पर फेंक दिया.