Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए दूसरे दिन भी भक्तों की भारी भीड़ जुटी है. पहले दिन की तरह ही रातभर श्रद्धालु रामलला के दर्शन के लिए कतार में खड़े रहे. उधर, श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए यूपी पुलिस ने अयोध्या में सभी वाहनों के प्रवेश पर फिलहाल रोक लगा दी है. बता दें कि 22 जनवरी को पीएम मोदी ने राम मंदिर का उद्घाटन किया था. साथ ही रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की थी. मंदिर उद्घाटन के अगले दिन यानी 23 जनवरी को रामलला के दर्शन के लिए रामभक्तों की भारी भीड़ जुटी थी. जानकारी के मुताबिक, करीब 5 लाख भक्तों ने पहले दिन रामलला के दर्शन किए थे. मंगलवार को मंदिर में रामलला के दर्शन करने पहुंचे रामभक्तों की भीड़ से रिकॉर्ड बन गया.
Also Read
#WATCH | Ayodhya, Uttar Pradesh: On the second day after the Pran Pratishtha, devotees gather in huge numbers at Rampath to have darshan of Shri Ram Lalla pic.twitter.com/JASRLykuWE
— ANI (@ANI) January 24, 2024
मुख्यमंत्री योगी ने राम मंदिर में भीड़ को देखते हुए उच्च अधिकारियों को अयोध्या भेजा. इसके अलावा उन्होंने भी मंदिर पर पहुंच के सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. साथ ही उन्होंने रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या पहुंच रहे भक्तों से धैर्य और साहयोग करने की अपील की है. सीएम योगी ने साधु संतों और श्रद्धालुओं के सुलभ और सहज दर्शन के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया.
पहले दिन रिकॉर्ड संख्या में दर्शन करने बाद दूसरे दिन भी रामलला के दर्शन के लिए रात से ही राम पथ पर श्रद्धालुओं की लंबी लाइन लगी रही. उत्तर प्रदेश के डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने सुरक्षा के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बड़ी संख्या में लोग अयोध्या पहुंचे हुए हैं. इसलिए सरकार ने उन्हें और गृह राज्य सचिव को अयोध्या भेजा है. उन्होंने कहा कि कतार व्यवस्था को इंप्रूव करके भीड़ को नियंत्रित किया है. इसके साथ ही श्रद्धालुओं के लिए चैनल भी बनाएं गए हैं.
#WATCH | Ayodhya: Uttar Pradesh Special ADGLO Prashant Kumar says, "People have gathered here in huge numbers. Principal Home Secretary and I have been sent here... We have improved the queue system for crowd management. We have made channels for the people..." pic.twitter.com/9b5BC05DU5
— ANI (@ANI) January 24, 2024
इसके साथ ही रैपिड एक्शन फोर्स के कमांडेंट अरुण कुमार तिवारी ने कहा कि "हम ये सुनिश्चित करेंगे कि श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत न हो. मंदिर के बाहर और अंदर 1000 से ज्यादा जवान तैनात किए गए हैं और ये तैनाती अगले कुछ दिनों तक बनी रहेगी".
#WATCH | Ayodhya, Uttar Pradesh: RAF Deputy Commandant Arun Kumar Tiwari says "We will ensure that the devotees do not face any difficulty. Around 1000 jawans have been deployed inside and outside the Temple. This deployment will continue for the next few days..." pic.twitter.com/Fx0QGAHJVN
— ANI (@ANI) January 24, 2024
पहले ही दिन अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए उमड़े जनसैलाब की वजह प्रशासन ने अयोध्या में आने वाली सभी वाहनों की एंट्री तत्काल रोक लगा दी गई है. इसके साथ ही जिन गाड़ियों की ऑनलाइन बुकिंग की गई थी, उसे भी कैंसिल कर दिया गया है. वहीं श्रद्धालुओं के बसों के पैसे भी वापस किए जाएंगे. अयोध्या पुलिस के अनुसार, अयोध्या नगरी में भक्तों के हुजूम के कारण सभी वाहनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है.