menu-icon
India Daily

अयोध्या में उमड़ा रामभक्तों का सैलाब, दूसरे दिन भी राम-पथ पर लगी लंबी लाइन, सीएम योगी ने की भक्तों से सहयोग की अपील

Ayodhya Ram Mandir: 23 जनवरी से अयोध्या का राम मंदिर आम लोगों के लिए खोल दिया गया. मंदिर खुलने के साथ ही रामलला के दर्शन के लिए रामभक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा. जिसकी वजह से सभी वाहनों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है.

auth-image
Edited By: Aparajita Singh
Ram Mandir

हाइलाइट्स

  • अयोध्या में सभी वाहनों की एंट्री पर रोक
  • 1000 से ज्यादा RPF के जवान मंदिर के अंदर-बाहर तैनात

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए दूसरे दिन भी भक्तों की भारी भीड़ जुटी है. पहले दिन की तरह ही रातभर श्रद्धालु रामलला के दर्शन के लिए कतार में खड़े रहे. उधर, श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए यूपी पुलिस ने अयोध्या में सभी वाहनों के प्रवेश पर फिलहाल रोक लगा दी है. बता दें कि 22 जनवरी को पीएम मोदी ने राम मंदिर का उद्घाटन किया था. साथ ही रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की थी. मंदिर उद्घाटन के अगले दिन यानी 23 जनवरी को रामलला के दर्शन के लिए रामभक्तों की भारी भीड़ जुटी थी. जानकारी के मुताबिक, करीब 5 लाख भक्तों ने पहले दिन रामलला के दर्शन किए थे. मंगलवार को मंदिर में रामलला के दर्शन करने पहुंचे रामभक्तों की भीड़ से रिकॉर्ड बन गया. 

सीएम योगी ने लिया व्यवस्था का जायजा 

मुख्यमंत्री योगी ने राम मंदिर में भीड़ को देखते हुए उच्च अधिकारियों को अयोध्या भेजा. इसके अलावा उन्होंने भी मंदिर पर पहुंच के सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. साथ ही उन्होंने रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या पहुंच रहे भक्तों से धैर्य और साहयोग करने की अपील की है. सीएम योगी ने साधु संतों और श्रद्धालुओं के सुलभ और सहज दर्शन के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया.

रात से ही राम-पथ पर लगी लंबी लाइन 

पहले दिन रिकॉर्ड संख्या में दर्शन करने बाद दूसरे दिन भी रामलला के दर्शन के लिए रात से ही राम पथ पर श्रद्धालुओं की लंबी लाइन लगी रही. उत्तर प्रदेश के डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने सुरक्षा के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बड़ी संख्या में लोग अयोध्या पहुंचे हुए हैं. इसलिए सरकार ने उन्हें और गृह राज्य सचिव को अयोध्या भेजा है. उन्होंने कहा कि कतार व्यवस्था को इंप्रूव करके भीड़ को नियंत्रित किया है. इसके साथ ही श्रद्धालुओं के लिए चैनल भी बनाएं गए हैं.

इसके साथ ही रैपिड एक्शन फोर्स के कमांडेंट अरुण कुमार तिवारी ने कहा कि "हम ये सुनिश्चित करेंगे कि श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत न हो. मंदिर के बाहर और अंदर 1000 से ज्यादा जवान तैनात किए गए हैं और ये तैनाती अगले कुछ दिनों तक बनी रहेगी".  

सभी वाहनों की एंट्री पर लगी रोक 

पहले ही दिन अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए उमड़े जनसैलाब की वजह प्रशासन ने अयोध्या में आने वाली सभी वाहनों की एंट्री तत्काल रोक लगा दी गई है. इसके साथ ही जिन गाड़ियों की ऑनलाइन बुकिंग की गई थी, उसे भी कैंसिल कर दिया गया है. वहीं श्रद्धालुओं के बसों के पैसे भी वापस किए जाएंगे. अयोध्या पुलिस के अनुसार, अयोध्या नगरी में भक्तों के हुजूम के कारण सभी वाहनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है.