Ramlala: अयोध्या धाम में रामलला के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी है. प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद से ही राम मंदिर के बार लोगों की करता लगी है. हालात कई बार काबू से बाहर हो गए. ऐसे में बाराबंकी पुलिस ने अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं से फिलहाल न आने का आग्रह किया है. पुलिस ने मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ का हवाला देते हुए उन्हें थोड़ा रुक कर जाने को कहा है.
अयोध्या पुलिस ने बाहर से आ रहे श्रद्धालुओं को जिले की सीमा पर ही रोक दिया है. पुलिस ने साफ कर दिया है कि अब तक अयोध्या आ चुके श्रद्धालुओं को दर्शन कराया जाएगा. इसके बाद ही बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को एंट्री मिलेगी. मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद और डीजी (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार को अयोध्या जाने को कहा है.
भारी भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रबंधन ने आरती के दौरान भी रामलला का दर्शन जारी रखने का फैसला किया है. सोमवार की शाम में मंदिर के बाहर हाजारों की भीड़ देखी गई. जिससे अव्यवस्था फैल गई. लोग धक्कामुक्की करते दिखे. मंदिर में भगदड़ से बचने के लिए अंदर आने और बाहर निकलने के लिए अलग अलग मार्ग निर्धारित कर दिए गए हैं.
#WATCH | With the influx of a large number of devotees to Ayodhya Ram Temple, UP Principal Secretary, Home, Sanjay Prasad and Special DG Law and Order, Prashant Kumar are present inside the 'Garbha Griha' of the temple, to monitor the orderly movement of devotees. pic.twitter.com/3nYcYF8aJQ
— ANI (@ANI) January 23, 2024
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रामलला का कपाट सुबह जल्दी खोल दिया गया. अयोध्या में पहले से ही दर्शन के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद हैं. लोग हर हाल में रामलला का दर्शन करना चाहते हैं. ऐसे में बैरिकेडिंग खुलते ही श्रद्धालु सबसे पहले भगवान के दर्शन के लिए बेतरतीब भागते नजर आए. हालांकि अब सीमित और नियंत्रित संख्या में ही लोगों को मंदिर परिसर में आने दिया जा रहा है.
मंगलवार सुबह से ही राममंदिर के बाहर श्रद्धालुओं की भीड़ जमा हो गई है. पुलिस इस भीड़ को नियंत्रित करने की भरपूर कोशिश कर रही है. सुबह चार बजे जब राम लला की श्रृंगार आरती शुरू हुई, उस समय ही मंदिर के बाहर 5 हजार से अधिक श्रद्धालु पहुंच चुके थे. वहीं आठ बजे मंदिर के कपाट खुलने तक इतनी भीड़ हो गई कि श्रद्धालुओं की गिनती भी मुश्किल हो गई थी. हालात को देखते हुए अयोध्या पुलिस के अलावा आसपास के जिलों की पुलिस को भी अलर्ट कर दिया गया है.