menu-icon
India Daily

Mumbai: सड़क पर भीड़ की दरिंदगी, शख्स की पीट-पीटकर हत्या, बेटे को छोड़ने के लिए गिड़गिड़ाती रही लाचार मां

Mumbai: मामूली विवाद के बाद मुंबई में भीड़ ने शख्स को पीट-पीटकर मार डाला. विवाद ओवरटेक का बताया जा रहा है. इस हत्या का वीडियो सामने आया है. पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार किया है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Viral Video
Courtesy: Social Media

मुंबई की सड़क पर भीड़ ने एक शख्स की मॉब लिंचिंग कर दी. दिंडोशी में सोमवार को एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. विवाद ओवरटेक का बताया जा रहा है. इस हत्या का वीडियो सामने आया है. वीडियो में भीड़ एक युवक को बुरी तरह पीटती दिख रही है. युवक का बुजुर्ग पिता लोगों से रहम की भीख मांग रहा तो वहीं मां बेटे को छोड़ने के लिए गिड़गिड़ा रही है. 

इस मामले में पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. दिंडोशी पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताय कि मृतक का नाम आकाश है. आकाश का रास्ते में गाड़ी ओवरटेक करने को लेकर कुछ लोगों से विवाद हुआ था. लोगों ने उसे घेर लिया और बुरी तरह मारना शुरू कर दिया. इस दौरान वहां काफी भीड़ लग गई. 

जान की भीख मांग रहे थे पिता

भीड़ जब शख्स को पीट रही थी, तब उसकी मां और पिता उसे बचाने के लिए वहां आए. पिता लोगों से हाथ जोड़कर उसे छोड़ देने की भीख मांगी, वहीं मां ने बेटे को बचाने के लिए उसके ऊपर लेट गई. लेकिन भीड़ ने मारना बंद नहीं किया. 

मॉब लिंचिग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग अब इसपर पुलिस को घेर  रहे हैं. अगर इतनी देर तक भीड़ युवक को पीटती रही तो पुलिस कहां पर थी. कुछ लोगों का कहना है कि पुलिस अगर वहां पहुंच जाती तो शख्स की जान बच जाती.