कुख्यात बदमाश सोनू मटका पुलिस एनकाउंटर में ढेर, दिल्ली डबल मर्डर केस में था वांडेट

राशिद बाला गिरोह का मेंबर सोनू मटका उत्तर प्रदेश के मेरठ में पुलिस मुठभेड़ में मारा गया. वह फर्श बाजार हत्याकांड और दिल्ली में दोहरे हत्याकांड के लिए वांछित था.

x
Kamal Kumar Mishra

 Sonu Matka Encounter: कुख्यात राशिद बाला गैंग का सदस्य सोनू मटका उर्फ ​​अनिल को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है. दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की संयुक्त टीम द्वारा चलाए गए ऑपरेशन में सोनू मटका को मार गिराया गया. सोनू फर्श बाजार हत्याकांड में वांछित था, जिसने पिछले हफ्ते दिल्ली के शहदरा में कारोबारी सुनील जैन की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके अलावा वह दिल्ली डबल मर्डर केस में भी वांछित था.

सुनील जैन (52) की 7 दिसंबर को शहदरा के फर्श बाजार में उस समय हत्या कर दी गई थी, जब वह सुबह की सैर से स्कूटर पर घर लौट रहे थे. हाशिम बाबा गिरोह का सदस्य सोनू मटका मेरठ जिले के टीपी नगर थाने में मुठभेड़ के दौरान घायल हो गया था और उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. सोनू मटका पर 50 हजार रुपये का इनाम था. 

दिल्ली में चाचा-भतीजे की हत्या की थी

यह वही बदमाश है, जिसने दिवाली की रात शहदरा में चाचा-भतीजे को गोली मारकर भाग गया था. सोनू मटका के मेरठ में होने की पुलिस को भनक लगी थी, जिसके बाद शनिवार तड़के STF ने उसकी घेराबंदी की. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, दोनो तरफ से कई राउंड फायरिंग हुई. इस दौरान पुलिस की गोली से सोनू मटका घायल हो गया. 

दिल्ली और यूपी में लूट-हत्या के कई मुकदमे दर्ज

यह पुलिस मुठभेड़ मेरठ के टीपी नगर थाना क्षेत्र में हुई है. बदमाश के घायल होने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया था. इलाज के दौरान उसकी अस्पताल में मौत हो गई. दिल्ली में हुई वारदात के दौरान स्कूटी चला रहे नाबालिग को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन यह की महीनों से फरार था. मोनू मटका के ऊपर दिल्ली और उत्तर प्रदेश में कई लूट और हत्या के मामले दर्ज हैं.