menu-icon
India Daily

सदन के अंदर क्राइम सीन को किया गया रीक्रिएट, जानें कैसे दिया गया जांच को अंजाम?

संसद सुरक्षा चूक मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने संसद भवन के अंदर जाकर सीन रिक्रिएट किया. इसके जरिये पुलिस को यह पता लगाने में मदद मिली होगी कि आरोपी स्प्रे के साथ संसद भवन में कैसे दाखिल हुए और उन्होंने अपनी योजना को कैसे अंजाम दिया.

auth-image
Edited By: Avinash Kumar Singh
crime scene was recreated

हाइलाइट्स

  • सदन के अंदर क्राइम सीन को किया गया रीक्रिएट
  • ललित झा समेत सभी आरोपियों को 7 दिन की रिमांड

नई दिल्ली: संसद सुरक्षा चूक मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने संसद भवन के अंदर जाकर सीन रिक्रिएट किया. इसके जरिये पुलिस को यह पता लगाने में मदद मिली होगी कि आरोपी स्प्रे के साथ संसद भवन में कैसे दाखिल हुए और उन्होंने अपनी योजना को कैसे अंजाम दिया. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस दौरान आईजी रैंक के अधिकारी और सिक्योरिटी के जे.सी.पी रैंक के अधिकारी मौजूद थे. 

सदन के अंदर क्राइम सीन रिक्रिएट किया गया

क्राइम सीन रिक्रिएट के दौरान संसद में तैनात सभी सुरक्षाकर्मियों को अपनी-अपनी जगहों पर तैनात रहने को बोला गया. वहीं संसद की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों के बयान भी दर्ज किए गए. इस मामले में जांच एजेंसी जल्द ही संसद सुरक्षा से निलबिंत आठ सुरक्षाकर्मियों के भी बयान दर्ज करने वाली है. सीन रिक्रिएट के दौरान आरोपितों को वहां नहीं ले जाया गया. जांच टीम के ही अधिकारियों को आरोपित सागर शर्मा और मनोरंजन गौड़ बनाकर जांच को अंजाम दिया गया. 

ललित झा समेत सभी आरोपियों को 7 दिन की रिमांड

2001 में संसद पर हुए आतंकी हमले की 22वीं बरसी पर हुई एक घटना में दो अज्ञात व्यक्ति शून्यकाल के दौरान दर्शक दीर्घा से लोकसभा के फर्श पर कूद गए और नारे लगाते हुए स्प्रे के जरिए धुआं फैला दिया. पटियाला हाउस कोर्ट ने शनिवार को संसद सुरक्षा उल्लंघन मामले में छठे आरोपी महेश कुमावत की सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया. दिल्ली पुलिस ने आरोपी महेश कुमावत की 15 दिन की कस्टडी रिमांड मांगी लेकिन कोर्ट ने सात दिनों की पुलिस कस्टडी दी है. वह इस मामले में गिरफ्तार होने वाला छठा आरोपी है. ललित झा समेत अन्य पांच आरोपियों को पहले ही पुलिस हिरासत में लिया जा चुका है.