Crime News: आंध्र प्रदेश से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक पिता ने पत्नी और नाबालिग बेटी की हत्या के बाद खुदकुशी कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. जांच में सामने आया है कि परिवार ने ये खौफनाक कदम एक जमीन के टुकड़े को लेकर उठाया है. साथ ही उन पर कर्ज भी था.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पी सुब्बा राव (46), उनकी पत्नी और नाबालिग बेटी ने जहर खा लिया. पुलिस का मानना है कि शनिवार को कोठा माधवरम गांव में उनके घर पर आधी रात से 3 बजे के बीच उनकी मौत हुई है.
कडप्पा के उप-विभागीय पुलिस अधिकारी एमडी शरीफ ने न्यूज एजेंसी को बताया कि उन तीनों ने एक ही जहरीला पदार्थ लिया. बाद में राव ने अपनी पत्नी और बेटी का गला घोंट दिया, जांच की कि वे मर गई हैं. इसके बाद में खुद ट्रेन के नीचे आ गया.
अधिकारी ने बताया, कुछ समय पहले राव ने आरोप लगाया था कि 3.1 एकड़ जमीन के राजस्व रिकॉर्ड, जो कथित तौर पर उनकी थी, को कुछ व्यक्तियों के हड़प लिया था. हालांकि शरीफ ने कहा कि जब इस दावे को कडप्पा राजस्व मंडल अधिकारी (आरडीओ) के साथ सत्यापित किया गया, तो यह स्थापित हुआ कि जमीन का टुकड़ा राव का नहीं बल्कि सरकार का था.
पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज किया. पुलिस के मुताबिक राव पर काफी कर्ज भी था. वे मूलरूप से साड़ियां बुनते थे, लेकिन कुछ समय पहले से रियल एस्टेट कारोबार में भी उतर गए थे.