CPM ने की 9वीं सिटी काउंसिल बैठक, TTD से तिरुपति के विकास के लिए हर साल 100 करोड़ की रखी मांग
सीपीएम के जिला समिति सदस्य कंदरापु मुरली ने TTD में वन मजदूरों के लिए न्याय दिलाने में पार्टी के योगदान को याद किया. मुरली ने बताया कि पार्टी ने 3 साल और 6 महीने की लंबी भूख हड़ताल आयोजित की थी.
CPM demands TTD: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) सीपीएम ने रविवार (24 नवंबर) को शहर के वेमना विज्ञान केंद्रम में अपनी 9वीं नगर परिषद बैठक आयोजित की. इस बैठक से पहले, एक जनसभा का आयोजन भी किया गया था, जिसमें पुराने नगरपालिका कार्यालय से वेमाना विज्ञान केंद्र तक एक पदयात्रा निकाली गई थी.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जनसभा को संबोधित करते हुए पार्टी के जिला सचिव वंदवासी नागराजू ने तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) में समस्याओं के समाधान के लिए पार्टी के लगातार प्रयासों का जिक्र किया.
वंदावासी नागराजु ने उठाए महत्वपूर्ण मुद्दे
इस दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं के लिए सुविधाओं में सुधार, ठेका श्रमिकों की शिकायतों का समाधान करने और कर्मचारियों और आम जनता के कल्याण की वकालत करने के लिए सीपीएम के समर्पण पर जोर दिया. वहीं, जिला सचिव वंदवासी नागराजू ने तिरुपति शहर के विकास के लिए TTD से हर साल अपने बजट में 100 करोड़ रुपये आवंटित करने की मांग की.
महंगाई और बेरोजगारी पर बोला कड़ा हमला
इसके साथ ही नागराजु ने बढ़ती महंगाई, स्थिर आय और बेरोजगारी को लेकर भी गंभीर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि ये समस्याएं आम नागरिकों को बेहद प्रभावित कर रही हैं. जिसमें "शिक्षा और स्वास्थ्य अब आम आदमी की पहुंच से बाहर हो गए हैं, जो उनके लिए एक और बड़ी समस्या बन गई है.
सीपीएम का संघर्ष और ऐतिहासिक भूख हड़ताल
सीपीएम के ज़िला समिति सदस्य कंदरापु मुरली ने TTD में वन श्रमिकों के लिए न्याय प्राप्त करने में पार्टी के योगदान को याद किया. मुरली ने बताया कि पार्टी ने तीन साल और छह महीने लंबी भूख हड़ताल आयोजित की, जो आखिर में मजदूरों की समस्याओं के समाधान का कारण बनी. इसके साथ ही, पार्टी ने संविदा कर्मियों के मुद्दों पर सभी राजनीतिक दलों को एकजुट करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
जानिए कार्यक्रम में कौन-कौन लोग रहे मौजूद!
इस बैठक में सीपीएम के शहर सचिव टी सुब्रह्मण्यम, समिति के सदस्य के वेणुगोपाल, एम माधव कृष्ण और अन्य नेता भी उपस्थित थे.